वाशिंगटन, अमेरिका का एक बी-1बी लांसर बमवर्षक गुरुवार को दक्षिण डकोटा में एल्सवर्थ एयर फोर्स बेस पर उतरते समय दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
बेस के एक प्रवक्ता ने स्पुतनिक के साथ साझा की गई एक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी।विज्ञप्ति में कहा गया, “एल्सवर्थ एयर फ़ोर्स बेस को सौंपा गया एक एयर फ़ोर्स बी-1बी लांसर आज शाम लगभग 5:50 बजे इंस्टालेशन पर उतरने का प्रयास करते समय दुर्घटनाग्रस्त हो गया।”
प्रवक्ता ने बताया कि दुर्घटना के समय विमान एक प्रशिक्षण मिशन पर था और उसमें चालक दल के चार सदस्य सवार थे। उन्होंने बताया कि वे सभी सुरक्षित रूप से विमान से बाहर निकल आए।
विज्ञप्ति में कहा गया है कि निदेशक मंडल ने दुर्घटना की जांच शुरू की है।

Spread the love

By

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *