अमेरिका के वॉशिंगटन डीसी में एक विमान और हेलीकॉप्टर के बीच टक्कर हो गई है. हादसा बहुत खौफनाक था. टक्‍कर इतनी जोरदार थी कि विमान और हेलीकॉप्‍टर दोनों टूट गए. साथ ही यात्री विमान नदी में गिर गया है. बताया जा रहा है कि विमान में लगभग 60 यात्री सवार थे. यह विमान अमेरिकी एयरलाइंस का था. हादसा वाशिंगटन डीसी में व्हाइट हाउस के पास हुआ और विमान पोटोमैक नदी में गिर गया. जानकारी के मुताबिक अब तक 19 शव निकाले जा चुके हैं.

कंसास सिटी से वॉशिंगटन जा रहा था विमान
यह यात्री विमान अमेरिकी शहर की कंसास सिटी से वाशिंगटन आ रहा था. अमेरिका के संघीय उड्डयन प्रशासन (FAA) ने एक बयान में कहा कि वॉशिंगटन डीसी के बाहर रीगन नेशनल एयरपोर्ट के पास विमान लैंडिंग से पहले हवा में अमेरिकी सेना के सिकोरस्की एच-60 हेलीकॉप्टर से टकरा गया और दुर्घटनाग्रस्‍त होकर पोटोमैन नदी में गिर गया.

विमान में 60 लोग सवार
रिपोर्ट के अनुसार, कंसास से अमेरिकी सीनेटर रोजर मार्शल ने बताया कि यात्री विमान जिस हेलीकॉप्टर से टकराया वह अमेरिकी सेना का था. साथ ही विमान में 60 लोग सवार थे. मार्शल ने X पर लिखा, ‘आज राज हमें एक ऐसी विनाशकारी खबर मिली जिसे किसी बुरे सपने से कम नहीं जा सकता है. विचिटा, कंसास से देश की राजधानी जा रहा विमान, जिसमें लगभग 60 यात्री सवार थे, एक सैन्य हेलीकॉप्टर से टकरा गया.’

सभी उड़ानें रद्द
सोशल मीडिया पर वीडियो में दिखाया गया है कि कैसे विमान ने रीगन एयरपोर्ट पर लैंडिंग के दौरान हेलीकॉप्टर को टक्कर मारी और फिर नदी में गिर गया. इस घटना के बाद वॉशिंगटर एयरपोर्ट पर सभी उड़ानें रोक दी गईं. वीडियो में देखा जा सकता है कि टक्कर के बाद विमान आग का गोला बन जाता है.

अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने इस घटना को लेकर एक्स पर पोस्ट किया है,  उन्होंने कहा, ‘हम स्थिति पर नजर रख रहे हैं, फिलहाल बेहतरी की उम्मीद करते हैं.’

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *