भोपाल,  मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज भिंड और अशोकनगर जिले के प्रवास पर रहते हुए ओलावृष्टि से प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करेंगे।

आधिकारिक जानकारी के अनुसार डॉ यादव सुबह भिण्ड में स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से देश के स्वसहायता समूहों की बहनों से चर्चा करेंगे। डॉ यादव भिंड से इस कार्यक्रम में जुड़ेंगे। इसके बाद वे भिंड में रोड शो करेंगे और किसान सम्मेलन में भाग लेते हुए विभिन्न योजनाओं के हितग्राही किसानों के खाते में सिंगल क्लिक के माध्यम से राशि का अंतरण करेंगे।

दोपहर लगभग दो बजे वे अशोकनगर जिले में ओला प्रभावित क्षेत्रों का अवलोकन करेंगे। इसके बाद वे अशोकनगर जिले के चंदेरी में क्राफ्ट हेण्डलूम टूरिज्म विलेज परियोजना के शुभारंभ कार्यक्रम में शामिल होंगे।

शाम को वे राजधानी भोपाल में मध्यप्रदेश में गौशालाओं के बेहतर प्रबंधन पर हितधारकों की कार्यशाला में शिरकत करेंगे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *