एक बार श्याम सुंदर जी ने छत्र बन (छाता) पर अपने ग्वाल बालों के साथ मिल कर अधिपत्य करलिया था
ललिता जी अति क्रोधित हुईं वृज मंडल में एक ही हमारी स्वामिनी जी अधिपति हैं ये दूसरा राजा अधिपत्य करने कोन आ गया?
श्री ललिता जी कहा ऐसा कौन है जिसने हमारी स्वामिनी श्री राधिका जी के राज्य पर अधिकार कर लिया हम सखियां इसका प्रतिकार करेंगी l
श्री ललिता जी ऐसा कहकर श्री राधा जी को सुंदर सिंहासन पर बिठाके उमराओ की घोषणा कर दी उमराओ का अर्थ है किसी राज्य का अधिपति
श्री चित्र जी छत्र लगाया विशाखा जी चामर डुलाया ललिता जी पान बीड़ा खिलाया राधा जी और ललिता जी मंत्रि बन गयीं और सखियां प्रजा बन गयीं l
सिंहासन पर बैठते ही श्री राधा रानी जी ने सखियों को आदेश दिया जाओ जो मेरे राज्य पर अधिकार करना चाहता है उसे पकड़ कर बंदी बनाकर मेरे पास ले आओ
उमराओ का आदेश पाते ही हज़ारों सखियों ने पुष्प की छड़ी लेकर श्याम सुंदर के ग्वाल सखाओं पर आक्रमण कर दिया सखियों को देख कल मधुमंगल सुबल अर्जुन सभी सखा डर के मारे इधर उधर भागने लगे l
एक चतुर सखी ने मधुमंगल को पकड़ लिया और पुष्पों की मालाओं में बांध लिया और कुछ सखियों ने तो पुष्पों के दो चार गुलचे जड़ दिए मधुमंगल को और बोलीं तुम्हारा इतना साहस कि हमारी उमराओ के राज्य पर अधिकार करोगे!
सखियां बोलीं अभी तुम्हें दंड देती हैं मधुमंगल पराजित सेना पति की भांति झुक कर खड़ा हो गया और बोला मुझे ऐसा दंड देना कि मेरा पेट भर जाये l
ऐसा सुनकर श्री राधिका बोलीं ये तो पेटू ब्राह्मण है इसे लड्डू खिला कर मुक्त करदो l
मधुमंगल ने अपनी बंदी की बात छत्र पति श्यामसुन्दर को बताई श्याम सुंदर जी ने सखियों पर पुष्प युद्ध की घोषणा कर दी
पुष्प युद्ध में श्याम सुंदर की हार हुई श्याम सुंदर ग्वाल बाल सभी पराजित हो गये l
पराजित श्यामसुन्दर से सखियां बोलीं आपको हमारी स्वामिनी जी का अधिपत्य स्वीकार करना होगा
श्याम सुंदर जी ने श्री राधा जी का अधिपत्य सहज स्वीकार किया बोले में तो इन्हीं के चरणों का सेवक हूँ
चरण सेवक
दोनों में संधि हुई मधुमंगल बोले श्री राधा जी कृष्ण रूपी राज्य पर अब आपका अधिकार है आप उनकी स्वामिनी हो
ये आपकी उमराओ है (कृष्ण रूपी राज्य पर अधिपत्य करने बाली ) हो
सबने मिल कर प्रिया प्रियतम की आरती की लीला का आनंद लिया उमराओ लीला की जय हो
लीला सुनने बालों की जय जय हो 🌺
बेचारा मधुमंगल पेटू ब्राह्मण बन कर बच जाता है हमेशा
मित्रों श्री राधा ही श्री कृष्ण हैं और श्री कृष्ण ही श्री राधा इसीलिए दोनों के नाम एक साथ आते हैं l
🙏🌹🚩जय श्री राधा कृष्ण 🚩🌹🙏
🌸🌺🌸राधे राधे।श्री कृष्ण पर आधिपत्य करनेवाली की जय हो।उमराव महारानी की जय हो🙌🏼हमारी स्वामिनी की जय हो🙌🏼🌺🌸🌺