एण्डटीवी के ‘अटल‘ से जुड़वा बहनों अलीना और एलिन जायसवाल ने अभिनय की दुनिया में रखा कदम

एण्डटीवी का नया शो ‘अटल‘ स्वर्गीय प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के बचपन की अनकही कहानियों के साथ दर्शकों का दिल जीत रहा है। इस शो में व्योम ठक्कर ने अटल बिहारी वाजपेयी के बचपन का किरदार निभाया है। शो में व्योम और दूसरे कलाकारों के अभिनय को भी काफी सराहा जा रहा है। वाजपेयी परिवार में उर्मिला और कमला का किरदार निभा रहीं अलीना और एलिन के परफाॅर्मेंस ने भी लोगों का ध्यान खींचा है। इन जुड़वा बहनों ने इस शो से अभिनय की दुनिया में कदम रखा है और वे इस सफर का हिस्सा बनने के लिये बेहद उत्साहित हैं। वाजपेयी परिवार की सबसे छोटी सदस्यों के रूप में इन किरदारों की कहानी में एक बेहद महत्वपूर्ण भूमिका है। नन्हें अटल के साथ खासतौर से इनका रिश्ता बहुत ही प्यारा है।

उर्मिला बिहारी वाजपेयी का किरदार निभा रहीं अलीना जायसवाल ने कहा, ‘‘इस शो का हिस्सा बनकर और अपनी बहन एवं बाकी के कलाकारों के साथ काम करके मुझे बहुत खुशी हो रही है। अपनी जुड़वा बहन के साथ शूटिंग करना एक अद्भुत अनुभव है, क्योंकि मैं अपनी रियल-लाइफ सिस्टर की आॅन-स्क्रीन बहन का किरदार निभा रही हूं। हम एक साथ काफी मस्ती करते हैं और वह जब आस-पास होती है तो बहुत अच्छा लगता है। उसके अलावा, मुझे व्योम (अटल) और मेरी आॅन-स्क्रीन मां नेहा जोशी के साथ काम करने में भी मजा आ रहा है। वह मेरी काफी मदद भी करती हैं।‘‘ कमला बिहारी वाजपेयी का किरदार निभा रहीं एलिन जायसवाल ने आगे कहा, ‘‘अपनी जुड़वा बहन के साथ इस शो में शामिल होने से मैं बहुत खुश हूं। स्कूल से छुट्टी होने के बाद अलीना और मैं सीधे शूटिंग पर जाते हैं। सेट पर सभी लोग खासतौर से डायरेक्टर सर हमारी बहुत मदद करते हैं। अलीना और मैं दर्शकों से कहना चाहते हैं कि वे हम पर अपना प्यार बरसाते रहें और हमें ऐसे ही सपोर्ट करते रहें। मैं शो के निर्माताओं को हमें यह शानदार अवसर देने के लिये शुक्रिया अदा करना चाहती हूं।‘‘

अलीना जायसवाल को उर्मिला और एलिन जायसवाल को कमला के रूप में देखिये, ‘अटल‘ में रात 8ः00 बजे सिर्फ एण्डटीवी पर!

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *