मानस टुडे न्यूज नेटवर्क बड़वानी
इम्तियाज खान intu
युग तीर्थ शांतिकुंज हरिद्वार के मार्ग दर्शन में गायत्री परिवार की मातृ शक्ति भगवती देवी जी शर्मा के 100 वर्ष होने के पूर्व 2024 से 2026 तक तीन वर्ष शताब्दी वर्ष मनाया जा रहा है। वहीं अखंड दीप जो 1926 से प्रज्वलित होकर 2026 में 100 वर्ष पूर्ण करेगा। दोनों की शताब्दी वर्ष मनाने में गायत्री परिवार प्रदेश ने जन जागरण, नशा निवारण, व्यसन मुक्त का संकल्प, श्रेष्ठ नागरिक बनने के सूत्र यात्रा के माध्यम से ग्राम ग्राम जाकर जन जन तक पहुंचा रहे है।
गायत्री शक्ति पीठ बड़वानी के जिला समन्वयक महेंद्र भावसार ने बताया कि जिले में यात्रा का प्रथम चरण पूरा हुआ। प्रथन चरण में 6 तहसील के 165 ग्रामों में यात्रा ने श्रद्धा और संवर्धन के साथ हजारों व्यक्तियो को सद्ज्ञान दिया। द्वितीय चरण मार्च के प्रथम सप्ताह से प्रारंभ होगा, जो अंजड़, बड़वानी, पाटी के ग्राम पंचायत के ग्रामों में पंडित श्रीराम शर्मा जी के विचारो से ग्रामीणों को जोड़कर स्वच्छ और सभ्य समाज बनने का सूत्र देगे। जिला समन्वय समिति ने बताया की यात्रा में लक्षण भाई, डाया भाई ने ठीकरी तहसील में रथ का संचालन किया। सुरेश सोलंकी ने राजपुर तहसील का प्रभार संभाला। वहीं वरला सेंधवा निवाली तहसील में गायत्री धाम सेंधवा की पूजा बहन, त्रिलोक सोनी और उनकी टीम का पुरुषार्थ लगा। संजय शिरोड़े, प्रकाश शार्दुल, रमेश पटोदे ने पानसेमल तहसील की कमान संभाली। ठीकरी तहसील यात्रा का समापन रसवा डेब में दीप यज्ञ के माध्यम से हुआ।
नशा छोड़ने का संकल्प दिलाया
लक्षण भाई ने ऋषि संदेश देकर समाज में व्याप्त कुरीतियों से बचने के उपाय बताए। डाया भाई ने नव युवकों को नशा छोड़ने का संकल्प दिलाया। पूजा बहन ने भी युग निर्माण योजना की जानकारी और युग ऋषि का परिचय कराकर नारी शक्ति को सशक्त बनने के उपदेश दिए। श्रद्धा संवर्धन यात्रा में गायत्री परिजन, ट्रस्ट मंडल, शक्ति पीठ, प्रज्ञा पीठ का सहयोग रहा। पंडित मेवालाल जी ने सभी रथ सारथी समय दानियों को गुरुदेव वंदनीय माताजी की सूक्ष्म उपस्थिति में शुभकामनाए प्रदान की।