राज्य

जनता की सेवा पवित्र भाव से करें : राज्यपाल मंगुभाई पटेल

जनता की सेवा पवित्र भाव से करें : राज्यपाल मंगुभाई पटेल

जनता की सेवा पवित्र भाव से करें: राज्यपाल मंगुभाई पटेल का संदेश

राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने कहा — सेवा को अपनाएं, जनता के हित में काम करें

मंगुभाई पटेल का आह्वान — पवित्र भावना से करें जनता की सेवा

राज्यपाल से प्रशिक्षु उप जिलाध्यक्षों ने राजभवन में की मुलाक़ात

भोपाल

राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने कहा है कि वे सभी सौभाग्यशाली हैं, जिन्हें प्रदेश की जनता की सेवा का अवसर मिला है। जनता की सेवा हमेशा पवित्र भाव से करें। समाज के ग़रीब, वंचित और जरूरतमंदों की पूरी निष्ठा के साथ मदद करें। उन्हें न्याय दिलाने का हर संभव प्रयास करें। राज्यपाल पटेल ने प्रदेश की सबसे प्रतिष्ठित सेवा में सफलता के लिए प्रशिक्षु उप जिलाध्यक्षों को बधाई दी।

राज्यपाल पटेल मंगलवार को मध्यप्रदेश राज्य लोक सेवा आयोग की 2020 और 2021 बैच के प्रशिक्षु अधिकारियों को संबोधित कर रहे थे। राजभवन में आयोजित कार्यक्रम में राज्यपाल के प्रमुख सचिव डॉ. नवनीत मोहन कोठारी भी मौजूद थे।

राज्यपाल पटेल ने कहा कि प्रशासनिक सेवा, केवल एक नौकरी नहीं बल्कि समाज और राष्ट्र की सेवा का महान अवसर है। आप सभी अमृत काल की उस पीढ़ी के प्रतिनिधि हैं, जिन्हें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में विकसित भारत के सपनों को साकार करने का महान लक्ष्य मिला है। प्रदेश के विकास और कल्याण में भागीदारी का सुअवसर मिला है।

राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने कहा कि लोक सेवक सुशासन के आधार होते हैं। उनके विवेकपूर्ण, न्यायसंगत और लोक हितकारी व्यवहार से जनता का प्रशासन पर विश्वास बढ़ता है। एक सफल अधिकारी अच्छा टीम लीडर होता है। आपकी सफलता आपके सहकर्मियों के साथ सामंजस्य, सहयोग और पारदर्शिता पर निर्भर करती है। उन्होंने कहा कि हमेशा सीखते रहें। उम्र के हर पड़ाव पर सीखें। अपने सहकर्मियों से आत्मीय रहें, उनके अनुभवों का लाभ ले। अपनी सीख का प्रदेश की जनता के जीवन को बेहतर करने में उपयोग करें।

राज्यपाल पटेल का प्रशासनिक अकादमी भोपाल के संचालक मुजीबुर रहमान खान ने पौधा भेंट कर स्वागत, अंग वस्त्र और स्मृति चिन्ह भेंट कर अभिनंदन किया। संचालक रहमान ने प्रशिक्षण कार्यक्रम की विस्तार से जानकारी दी। प्रशिक्षु अधिकारियों की ओर से अक्षय डिगरसे और सुअंकिता पाटकर ने प्रशिक्षण के अपने अनुभवों को बताया। आभार प्रशासनिक अकादमी की सह-प्रशिक्षण संचालक श्रीमती रूचि जैन ने व्यक्त किया। कार्यक्रम में राज्यपाल के अपर सचिव उमाशंकर भार्गव और प्रशिक्षु अधिकारी मौजूद रहें।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button