नारी सशक्तिकरण का परचम बुलंद करने वाली भोजपुरी अदाकारा और सिंगर अक्षरा सिंह जल्द ही नये अंदाज में नज़र आने वाली है. अक्षरा सिंह का यह अंदाज उनके अपकमिंग सॉंग “पटना की लड़की है” में देखने को मिलेगा, जिसका टीजर आज आउट हुआ है. इसमें अक्षरा सिंह एक्शन स्टाइल की झलक मिली है, जो अक्षरा सिंह के दमदार व्यक्तित्व को भी प्रदर्शित करती है. अक्षरा सिंह के इस गाने का टीजर उनके ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से रिलीज हुआ है और तेजी से वायरल भी हो रहा है.

 

link : https://www.youtube.com/watch?v=DtC_WHP2PG4

गाना “पटना की लड़की है” का टीजर धांसू है. इसके बोल के अनुसार, गाने में पटना की उस लड़की के स्वैग को दिखाया गया है, जो आत्म निर्भर और निडर है. इसको लेकर अक्षरा सिंह ने कहा कि पटना की बेटियों में दम है. वह चाहे तो कुछ भी कर सकती है. पटना और बिहार की बेटियां हर फिल्ड में अव्वल आ रही हैं. ऐसे में मेरा यह गाना उन लड़कियों को समर्पित है, जो आत्मनिर्भर हैं और आत्मनिर्भर होने की चाह रखती हैं.

आपको बता दें कि अक्षरा सिंह भोजपुरी की एक मात्र फिमेल स्टार हैं, जो अभिनय के साथ गायकी में भी अपना जलवा लगातार बुलंद कर बिहार का नाम रौशन कर रही हैं. उनकी ख्याति सिर्फ भोजपुरी जगत में ही नहीं, बॉलीवुड में भी खूब है. और तो और अब उन्होंने राजनीति में भी अपना कदम बढ़ा दिया है और दिग्गज राजनीतिज्ञ प्रशांत किशोर के जन सुराज से जुड़ चुकी हैं.

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *