◾ पानी अमूल्य है,उसे बेचा नही , बांटा जाता है। आर्यिका रत्न विज्ञान मति जी माताजी
◾ 84 फिट ऊंचे भगवान आदिनाथ के हुए मस्तकाभिषेक
बड़वानी(निप्र)। पानी अमूल्य है उसे अनावश्यक मत बहाइए,पानी की टंकियों में भरने के बाद लाखो लिटर पानी आप लोग बहा देते हो जिससे पानी में रहने वाले जीव और नालियों में पल रहे जीव भी मर जाते है अतः उस पाप से बचो और पानी बचा कर देश सेवा का भी कार्य हो जाता है पानी फ्री में बांटने की चीज है पर आजकल पानी बेचा जा रहा है।
उक्त उद्गार दिगंबर जैन सिद्ध क्षेत्र बावनगजा जी पर लगने वाले वार्षिक मेले और मस्तकाभिषेक के पूर्व आर्यिका रत्न विज्ञान मति जी माताजी ने विशाल धर्म सभा को संबोधित करते हुए कहा, माताजी ने कहा की देश के बड़े नेता,अधिकारी, मंत्री बड़े बड़े कार्यक्रम करके के पानी बचाओ देश बचाओ, जल है तो जीवन है का संदेश देते है उसमे हम भी सहयोग करे, माताजी ने उपस्थित श्रावको को कहा की आज भगवान के मस्तकाभिषेक के दिन आप सभी ये नियम लेकर जाओ की जिस दिन टंकी से पानी बहेगा हम उस दिन नमक नही खायेंगे बस उसी दिन से पानी का अपव्यय बच जायेगा और धर्म भी हो जायेगा,राष्ट्र की सेवा भी हो जाएगी।
माताजी के प्रवचन के पूर्व तलहटी से एक विशाल शोभा यात्रा बड़े बाबा के चरणों तक पहुंची शोभा यात्रा में सभी पुण्यार्जक परिवार को बग्गियों में बैठा कर निमाड़ महिला मंडल की सदस्य अपने सर पर मंगल कलश लिए, युवा वर्ग और पुरुष पांच रंगो के झंडे लेकर भगवान के जय कारे लगाते हुए झूमते हुए बैंड की धुन के साथ चल रहे थे।
बड़े बाबा के पास तलहटी में पहुंचने पर ट्रस्ट कमेटी और मेला संयोजक अध्यक्ष विनोद दोशी के नेतृत्व में माताजी के संघ को श्रीफल भेंट कर कार्यक्रम में अपना सानिध्य देने के लिए निमंत्रण दिया और माताजी से कार्यक्रम को प्रारंभ करने की स्वीकृति के बाद प्रतिष्ठाचार्य शुभम भैया के मंत्रोच्चार और संगीतकार विद्यापूर्ण म्यूजिकल ग्रुप बड़वाह कमल जैन & पार्टी के सुमधुर भजनों के बीच विमला देवी बिलाला परिवार इंदौर, बड़नगर परिवार ने ध्वजारोहण किया, मंगलाचरण शुभम भैया ,कमल भैया ने किया।
भगवान आदिनाथ के चित्र का अनावरण और दीप प्रज्वलन आज के सभी पुण्यार्जक परिवार, ट्रस्ट के सम्मानित सदस्य और मेला कमेटी ने किया स्वागत भाषण ट्रस्ट कमेटी और मेला संयोजक डॉक्टर निलेश रांवका ने। किया निमाड़ महिला मंडल की रूपाली काला बड़वानी ने स्वागत गान प्रस्तुत किया ,उसके पश्चात सभी पुण्यार्जक परिवार का सम्मान ट्रस्ट कमेटी के सदस्य और मेला संयोजक ने किया पुण्यार्जक परिवार में विमला देवी बिलाला इंदौर, परिवार,सुरेश चंद जी काला बड़वानी परिवार ,महेंद्र जी बड़जातिया इंदौर,अशोक जी रानी जी दोशी इंदौर,आजाद कुमार जी रवि देवी इंदौर,सावन कुमार,संजय कुमार धामनोद,दिनेश जी तारादेवी गुजरात, महेंद्र जी सुनीता जी पाटनी मनावर ,उसके बाद ट्रस्ट अध्यक्ष विनोद दोशी ने अध्यक्षीय उद्बोधन दिया और पधारे सभी लोगो और सभी सहयोगियों का धन्यवाद और आभार ज्ञापित किया।
साधारण सभा की कार्यवाही पूर्व महामंत्री राजप्रकाश जी पहाड़िया ने की और बताया की इस वर्ष बावनगजा में जैन छात्रावास 24 बच्चो से प्रारंभ कर देंगे जिसका की पूरा खर्च हरसूख स्कूल और बावनगजा ट्रस्ट वहन करेगा।माताजी को शास्त्र भेंट करने का सौभाग्य दोशी परिवार बाकानेर मंजू दोशी,रानी दोशी,चंदा दोशी,किरण दोशी, शिल्पा राहुल दोशी,योगेश पंचोली इंदौर,संगीता अजय पंचोली झाबुआ,उषा पारस रांवका मनावर, नीता नीना जैन सेगाव को प्राप्त हुआ।
भगवान के प्रथम अभिषेक सुरेश चंद जी काला बड़वानी और द्वितीय कलश महेंद्र जी बड़जातिया इंदौर परिवार ने किया और भगवान का निर्वाण लाडू चढ़ाने का सौभाग्य अशोक जी रानी जी दोशी इंदौर, बाकनेर परिवार को प्राप्त हुआ। भगवान की महा शांतिधारा को की पूरे विश्व के शांति के लिए करने का सौभाग्य उद्योगपति और कार्याध्यक्ष शिखर चंद जी पाटनी परिवार अंजड़ को प्राप्त हुआ ।उसके बाद सभी श्रावको का भोजन हुआ दोपहर को सामायिक पश्चात माताजी के संघ की आहारचर्या हुई, उसके बाद दोपहर में आर्यिका रत्न विज्ञान मति जी माताजी द्वारा रचित श्री 1008 गणधर वलय विधान किया गया जिसमे कई लोग शामिल हुए शाम को गुरु भक्ति और आरती संपन्न हुई कार्यक्रम में इंदौर, निमाड़, राजस्थान, महाराष्ट्र, गुजरात, मध्य प्रदेश के पूरे क्षेत्र से बड़ीसंख्या में श्रावक और श्राविका उपस्थित थे । ट्रस्ट कमेटी और मेला संयोजको ने सभी का आभार और धन्यवाद ज्ञापित किया।