राज्य

भोपाल के मोहम्मद हैदर मुख़्तार को मिला मिस्टर यूनिवर्स एम्बेसडर 2025 का टाइटल, आए टॉप 2 में,टोटल तीन खिताब किए अपने नाम

भोपाल। राजधानी भोपाल में राष्ट्रीय निदेशक प्रिया तिवारी के तत्वधान में मिस्टर यूनिवर्स एशिया 2025, मिस्टर यूनिवर्स मल्टीमीडिया 2025 और मिस्टर यूनिवर्स चैरिटी ब्रांड एम्बेसडर ,मिस्टर यूनिवर्स एम्बेसडर 2025 का टाइटल,के खिताब जीतकर देश का गौरव बढ़ाने वाले एमडी हैदर मुख्तार खान का भव्य स्वागत समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर प्रिया एंटरटेनमेंट द्वारा भव्य आयोजन किया गया। जिसकी संस्थापक प्रिया तिवारी , इंजीनियर, मॉडल, समाजिक कार्यकर्ता और मिस्टर यूनिवर्स इंडिया के राष्ट्रीय निदेशक और सह-संस्थापक मोहम्मद हैदर मुख़्तार ने मंच साझा किया।

हैदर जी ने लखनऊ में 12 से 16 अगस्त को 25 देशों के प्रतिभागियों के बीच अपने प्रदर्शन से सबको प्रभावित किया। 

इस भव्य आयोजन का संचालन सनी मिश्रा जी द्वारा किया गया।

इस प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के मोहम्मद हैदर मुख़्तार ने अपनी मेहनत, लगन और प्रतिभा से सबका दिल जीत लिया। हैदर न केवल टॉप 2 में अपनी जगह बनाने में सफल रहे, बल्कि उन्होंने एक साथ तीन प्रतिष्ठित खिताब जीतकर भारत का नाम अंतरराष्ट्रीय मंच पर रोशन कर दिया। इन उपलब्धियों के पीछे उनकी नेशनल डायरेक्टर प्रिया तिवारी का मार्गदर्शन अहम रहा। प्रिया तिवारी ने हैदर को प्रतियोगिता के हर चरण के लिए तैयार करने में निरंतर सहयोग दिया और उनका हौसला बढ़ाया। इस प्रतियोगिता में डिज़ाइनर प्रतिभा यादव जी ने नेशनल कॉस्ट्यूम डिज़ाइन किया और मुंबई के प्रसिद्ध डिज़ाइनर विशाल कपूर ने हाई फैशन कॉस्ट्यूम डिज़ाइन किया। कार्यक्रम में गणमान्य नागरिक में राधा रमण सक्सेना, अल्पा रावल , रूफी खान, रविंद्र माथुर, रूही राय जैसी हस्तियां शामिल हुईं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button