राज्य

भोपाल में गूंजा एकजुटता का संदेश – म.प्र. तैलिक साहू सभा की प्रादेशिक बैठक संपन्न, कार्यालय भवन का भव्य शुभारंभ

भोपाल। मध्यप्रदेश तैलिक साहू सभा चैरिटेबल ट्रस्ट की बहुप्रतीक्षित प्रादेशिक बैठक गुरुवार 3 अगस्त को राजधानी भोपाल स्थित अरेरा कॉलोनी में गरिमामय वातावरण में आयोजित की गई। बैठक से पूर्व ट्रस्ट के नवीन प्रदेश कार्यालय भवन का विधिवत लोकार्पण पूर्व मंत्री जागेश्वर साहू (म.प्र. शासन), सिंगरोली विधायक रामनिवास शाह, प्रदेश अध्यक्ष ताराचंद साहू, सिंगरौली विकास प्राधिकरण अध्यक्ष दिलीप शाह, डॉ. प्रकाश सेठ एवं कार्यवाहक अध्यक्ष ओमप्रकाश साहू द्वारा किया गया।

इस अवसर पर अखिल भारतीय एवं प्रादेशिक महिला अध्यक्ष श्रीमती आभा साहू के नेतृत्व में महिला पदाधिकारियों द्वारा सुंदरकांड पाठ कर मंगलकामना की गई। लोकार्पण पश्चात आयोजित प्रादेशिक बैठक की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष ताराचंद साहू ने की जबकि संचालन कार्यवाहक अध्यक्ष ओमप्रकाश साहू ने किया।

बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री जागेश्वर साहू ने समाज को और अधिक संगठित होने का आव्हान करते हुए कहा कि साहू, राठौर, मोदी, गुप्ता, शाह, सेठ जैसे उपनामों की जगह आगामी जनगणना में सभी को “तेली जाति” अंकित करवाना चाहिए ताकि सरकारों को समाज की वास्तविक जनसंख्या का आकलन हो सके और समाज को न्यायसंगत हक अधिकार मिल सकें।

विधायक रामनिवास शाह ने अपने संबोधन में स्वयं को तेली समाज का सिपाही बताते हुए समाज के उत्थान के लिए सदैव तत्पर रहने की बात कही। साथ ही लव जिहाद जैसे संवेदनशील विषयों पर चिंता व्यक्त करते हुए समाज को सजग रहकर बेटियों की सुरक्षा को प्राथमिकता देने को कहा।

प्रदेश अध्यक्ष ताराचंद साहू ने अपने कार्यकाल में समाज के भरपूर सहयोग के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जिला‐तहसील स्तर तक वृक्षारोपण एवं राजनीतिक सशक्तिकरण के लिए समाजजनों को एकरूपता के साथ कार्य करना होगा। बैठक के दौरान प्रदेश के अखिल भारतीय तैलिक साहू सभा पदाधिकारियों एवं ट्रस्टियों को भी सम्मानित किया गया।

महामंत्री रमेश कुमार साहू (बैरसिया) ने प्रगति प्रतिवेदन प्रस्तुत किया तथा बैठक कार्यवाही का अनुमोदन कराया। कोषाध्यक्ष विनोद साहू ने आगामी परिचय सम्मेलन की आय‐व्यय रिपोर्ट प्रस्तुत की। समाज के वरिष्ठजनों स्व. श्री रेवाराम साहू एवं स्व. श्री बाबूलाल गुप्ता को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके पुत्रों – संतोष साहू एवं राजेश गुप्ता को स्मृति‐चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।

सभा के मुख्य संरक्षक रमेश के. साहू की अध्यक्षता में संविधान संशोधन समिति द्वारा प्रस्तुत प्रस्तावों पर चर्चा कर उन्हें लागू करने का निर्णय लिया गया। सर्वसम्मति से अध्यक्ष श्री ताराचंद साहू के कार्यकाल में 6 माह का विस्तार प्रदान किया गया तथा तय अवधि में चुनाव सम्पन्न कराने की सहमति भी बनी।

कार्यक्रम में बटनलाल साहू, डॉ. प्रकाश सेठ, श्रीमती सविता साहू, हरीशंकर साहू, सुरेंद्र साहू, विवेक साहू, आरसी साहू ‘बिम्ब’, अनिल कुमार साहू ‘अकेला’, मधु साहू, शोभा साहू, हितेश साहू सहित बड़ी संख्या में प्रादेशिक पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button