मथुरा के श्रीकृष्ण जन्मभूमि मंदिर की प्रतिकृति में सजेगी न्यू मार्केट की भव्य दुर्गा झांकी, 45 लाख की लागत से होगा निर्माण

विवेक झा, भोपाल। इस नवरात्रि राजधानी का न्यू मार्केट भक्तिमय और बृजभूमि के रंग में रंगा होगा। जय स्तंभ, रोशनपुरा चौराहे पर इस बार दुर्गा झांकी ऐसी सजेगी, मानो श्रद्धालु सीधे मथुरा के श्रीकृष्ण जन्मभूमि मंदिर पहुंच गए हों। 60 फीट ऊंची इस विराट झांकी में मां अंबे का दिव्य स्वरूप और मथुरा-वृंदावन की कृष्ण लीलाओं का अद्भुत संयोजन भक्तों को मंत्रमुग्ध कर देगा। लगभग 45 लाख रुपये की लागत से तैयार हो रही इस झांकी का भूमिपूजन रविवार को क्षेत्रीय विधायक एवं भाजपा प्रदेश महामंत्री भगवानदास सबनानी ने किया।
आयोजक पवन वरदानी एवं समिति सचिव अजय देवनानी ने बताया कि इस वर्ष की झांकी का निर्माण बंगाल के प्रख्यात कलाकार गोविंद दास और कोलकाता से आए उनके कुशल कारीगरों की टीम करेगी। झांकी में मंदिर की वास्तुशिल्पीय बारीकियों का विशेष ध्यान रखा जाएगा।
मुख्य प्रतिमा में मां अंबे 28 फीट चौड़ी और 12 फीट ऊंची होंगी। साथ ही तीन अन्य मंदिरों में मथुरा और वृंदावन की विविध कृष्ण लीलाओं की झांकियां सजेंगी। पंडाल में श्री खाटू श्याम जी की विशाल प्रतिमा भी स्थापित होगी, जिसका रोजाना विशेष श्रृंगार राजस्थान से मंगाए गए अलंकरणों से किया जाएगा। पूरा परिसर इको-फ्रेंडली डिजिटल एलईडी लाइट्स से जगमगाएगा।
धार्मिक आस्था के साथ सामाजिक संदेश भी इस आयोजन का हिस्सा होंगे। “स्वदेशी अपनाएं”, “आत्मनिर्भर भारत” और “मेक इन इंडिया” के साथ स्वच्छता का संदेश भी प्रसारित किया जाएगा।

समिति पदाधिकारी सतीश गंगराड़े एवं गौरव आरतवानी ने बताया कि सुरक्षा के लिए हाई-डेफिनिशन सीसीटीवी कैमरे, अग्निशमन यंत्र और महिला-पुरुष सुरक्षा कर्मियों की 24 घंटे निगरानी होगी। झांकी स्थल पर मेले की व्यवस्था के साथ एलईडी स्क्रीन पर भी झांकी के दर्शन होंगे। पार्किंग के लिए न्यू मार्केट और आसपास के क्षेत्रों के साथ अस्थायी पार्किंग भी विकसित की जाएगी।
कोषाध्यक्ष तरुण सिंह एवं सह सचिव कृष्णा गंगराड़े ने बताया कि नवरात्रि में प्रतिदिन धार्मिक अनुष्ठान, भजन संध्या और सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। पंडाल की सजावट में पारंपरिक कला, भव्य मूर्तियां और आकर्षक विद्युत सज्जा का अनोखा संगम देखने को मिलेगा।
भूमिपूजन कार्यक्रम में समिति संरक्षक डॉ. गोपालदास मेहता, वरिष्ठ समाजसेवी गोविंद गोयल, एमपी नगर अध्यक्ष योगेश साहू, उपाध्यक्ष प्रदीप गुप्ता, हरीश ज्ञानचंदानी, रवि सेंगर, प्रकाश राठौर सहित बड़ी संख्या में व्यापारीगण और धर्मप्रेमी उपस्थित रहे।