मनेंद्रगढ़ राजस्व विभाग, पुलिस, एनएच एवं नगरपालिका की संयुक्त टीम का बड़ा एक्शन
यातायात नियमों का सुचारू रूप से पालन कराने एवं उलंघन करने वालों पर चलाया संयुक्त अभियान
एमसीबी/मनेंद्रगढ़
एमसीबी जिले कलेक्टर डी. राहुल वेंकट तथा पुलिस अधीक्षक चन्द्रमोहन सिंह के निर्देश पर मनेंद्रगढ़ शहर में यातायात नियमों के उल्लंघन पर कड़ी कार्रवाई करने हेतु आज सिटीकोतवाली पुलिस एवं अन्य विभागों की संयुक्त टीम ने विशेष चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस ने छोटे एवं बड़े वाहनों की चेकिंग की जिसमे वाहनों के दस्तावेज, बीमा, लाइसेंस आदि की जांच की और जाँच में जिन वाहनों में नियमानुसार कमी पाये जाने पर 38 वाहनों पर एमवी एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए कुल 25,000 रुपये की समंस राशि प्राप्त की गई।
इस चेकिंग अभियान में सिटी कोतवाली मनेंद्रगढ़ के प्रभारी सुनील तिवारी, एसआई सतेंद्र सिंह, प्र.आर. रवि शर्मा आदि शामिल रहे। वही राजस्व विभाग से एसडीएम और तहसीलदार एवं नगरपालिका की टीम, आरटीओ अधिकारी तथा एनएच (राष्ट्रीय राजमार्ग) विभाग के अधिकारी शामिल रहे। टीम ने शहर के विभिन्न चौकों एवं हाईवे पर पॉइंट लगाकर सख्त जांच-पड़ताल करते हुए यातायात नियमों का पालन न करने वालों पर कार्रवाई की।
इस चेकिंग अभियान में शामिल अधिकारियों ने बताया कि यह अभियान यातायात व्यवस्था को सुधारने और दुर्घटनाओं को रोकने के उद्देश्य से चलाया गया। प्रशासन ने स्पष्ट किया कि आगे भी इसी तरह के अभियान जारी रहेंगे, जिससे लोग यातायात नियमों का सख्ती से पालन करें।