December 18, 2024

मप्र आबकारी आयुक्त अभिजीत अग्रबाल एवं सहायक आयुक्त कुर्मी ने एक पेड मां के नाम अभियान तहत किया पौधरोपण ….​Admin

ग्वालियर
ग्वालियर आबकारी विभाग द्वारा आज एक पेड मां के नाम अभियान का आयोजन किया जिसमें मप्र आबकारी कमिश्नर अभिजीत‌ अग्रबाल ने पौधरोपण किया यह साथ ही इस अभियान में ग्वालियर आबकारी सहायक आयुक्त राकेश कुर्मी के साथ समस्त आबकारी विभाग के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे यह आयोजन ग्वालियर के रायरू इलाके में विदेशी मदिरा भण्डागार में आयोजित किया गया आयोजन के दौरान आबकारी आयुक्त ने यह बताया की मप्र के मुख्यमंत्री डाक्टर मोहन यादव के इस अभियान को हम पूरी मेहनत से सफल बनायेंगे और ग्वालियर को हरा भरा कर ने का संकल्प भी लेंगे आगे इस प्रकार के और भी कार्यक्रम हमारा आबकारी विभाग करता रहेगा और आने बाले समय पर हमारा पूरा आबकारी विभाग रक्तदान भी करेगे।

Spread the love