✍️ मानस टुडे बड़वानी 

बड़वानी। जन जन के आराध्य सबके पूज्य मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के आगामी 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में पूरे देश में दीपावली का माहौल है और उल्लास है जगह जगह प्रभात फेरियां निकाली जा रही है तो शाम को गली मोहल्लों की टोलियां भजन कीर्तन पूरे नगर में कर रहे है।

इसी कड़ी में रोटरी क्लब ऑफ बड़वानी सिटी द्वारा भगवान राम के रामायण से स्कूल स्तर पर चित्र कला प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है क्लब सदस्य निजी स्कूल में जा कर प्रतियोगिता आयोजित कर विजेता को और सभी भाग लेने वाले प्रतियोगियों को भी पुरुस्कृत कर रहे है।

शनिवार को नर्मदा कॉन्वेंट स्कूल में 110 बच्चे,दिव्य संस्कार स्कूल में 40 बच्चे, रोटरी शिशु मंदिर में 20 बच्चो ने भाग लिया। जिसमे हर समुदाय, जाति के बच्चे भाग ले रहे है और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर वाह वाही लूट रहे है साथ ही हमारी राष्ट्रीय संस्कृति को भी समझ कर उसको चित्रांकित कर रहे है।

क्लब सदस्य रोटरी अध्यक्ष रोटेरियन डॉक्टर अर्पित लाड़, सचिव रोटेरियन सुहास यादव, रोटेरियन निलेश जैन, रोटेरियन सपना जैन, रोटेरियन अर्पिता लाड़, रोटेरियन मनीष जैन, रोटेरियन सचिन पंडित ने पुरुस्कृत कर संस्था के सदस्यों का आभार माना।

 ये प्रतियोगिता आगामी 20 तारीख तक स्कूलों में आयोजित की जायेगी जिसमे प्रथम आने वाले प्रतियोगियों में से पूरे बड़वानी के प्रथम प्रतियोगियों से टॉप 5 प्रतियोगी को आगामी माह में पुरुस्कृत किया जाएगा और सम्मानित किया जाएगा।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *