मेनका द्विवेदी संवाददाता

विकसित भारत संकल्प यात्रा शुकवार को जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंची। जनपद नर्मदापुरम के ग्राम कुलामढ़ी में संकल्प यात्रा का ग्रामीणों द्वारा उत्साहपूर्वक स्वागत किया गया। विधायक नर्मदापुरम डॉ सीरासरन शर्मा के मुख्य आतिथ्य में हितलाभ वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें विधायक डॉ शर्मा द्वारा विभिन्न योजनाओं में पात्र हितग्राहियों को स्वीकृति पत्र वितरित किए गए। इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष श्री भूपेंद्र चौकसे, श्री पीयूष शर्मा , जनपद सीईओ श्री हेमंत सुत्रकार सहित अन्य जनप्रतिनिधि , अधिकारी एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहें।

      कुलामडी सहित विभिन्न ग्राम पंचायतों में हितलाभ वितरण कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिसमें केंद्र और राज्य सरकार की प्रमुख योजनाओं में पात्र हितग्राहियों को हितलाभ वितरण किया गया। कार्यक्रम में कृषि, स्वास्थ्य, पेंशन, श्रम, पंचायत, राजस्व इत्यादि विभागों द्वारा योजनाओं संबंधित स्टॉल भी लगाए गए। जहां ग्रामीणों ने योजना से संबंधित जानकारी प्रदान की गई और आवेदन भी लिए गए। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री आवास योजना, आयुष्मान, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना , इत्यादि विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित हितग्राहियों ने अपनी सफलता की कहानी भी बयां की। स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों ने विकसित भारत के संकल्प की शपथ ली।

      विकसित भारत संकल्प यात्रा शुक्रवार को नर्मदापुरम जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत कुलामढ़ी और रायपुर में, सिवनीमालवा अंतर्गत ग्राम पंचायत रमपुरा और रूपादेह, जनपद पिपरिया अंतर्गत ग्राम पंचायत सेमरीताला और पचलावरा, जनपद केसला अंतर्गत ग्राम पंचायत छीतापूरा और पिपरियाखुर्द, जनपद बनखेड़ी अंतर्गत ग्राम पंचायत सैलियाकिशोर और पुरैनाकला, जनपद माखननगर अंतर्गत ग्राम पंचायत शुक्करवाड़ाकला और गोरा में तथा जनपद सोहागपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत रानीगोहन एवं किशनपुर में संकल्प यात्रा पहुंची यहां हितलाभ वितरण कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस दौरान हितग्राहियों से आवेदन प्राप्त किए गए और अनेक विभागों द्वारा लगाए गए शिविरों में हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए।

      23 दिसंबर को नर्मदापुरम जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत जासलपुर और निमसाडिया में, सिवनीमालवा अंतर्गत ग्राम पंचायत मुड़ियाखेड़ी और बनाडा, जनपद पिपरिया अंतर्गत ग्राम पंचायत सहलवाड़ा और सिवनी, जनपद केसला अंतर्गत ग्राम पंचायत कोहदा और सहेली, जनपद बनखेड़ी अंतर्गत ग्राम पंचायत परसवाडाढाढिया और समनापुर, जनपद माखननगर अंतर्गत ग्राम पंचायत गुढ़ला और मांगरोल में तथा जनपद सोहागपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत गुजेरखेड़ी एवं भोखेडीकला में संकल्प यात्रा पहुंचेगी।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *