धर्मं
Karwa Chauth 2024: सुहागिनों का महापर्व, जानें इसकी महत्ता, पूजा विधि और व्रत के नियम

Karwa Chauth 2024 पूजा के लिए करवा चौथ की शाम को महिलाएं सजधज कर पूर्ण विधि से पूजा करती हैं। इस पूजा में करवा, मिट्टी का दीपक, फल-फूल और पूजा की थाली का विशेष महत्व होता है। पूजा के दौरान महिलाएं करवा माता की कहानी सुनती हैं और फिर चंद्रमा को अर्घ्य देने के बाद व्रत का समापन करती हैं। पूजा के शुभ मुहूर्त की बात करें तो इस वर्ष करवा चौथ की पूजा का शुभ समय शाम 5:50 से 7:28 तक रहेगा। चंद्रोदय का समय रात 8:18 बजे है।