हरे राम हरे राम राम राम हरे हरे
हरे कृष्ण हरे कृष्ण कृष्ण कृष्ण हरे हरे

🚩हरे कृष्ण हरे कृष्ण कृष्ण कृष्ण हरे हरे
हरे राम हरे राम राम राम हरे हरे

🚩राधे कृष्ण राधे कृष्ण कृष्ण कृष्ण राधे राधे
🚩राधे श्याम राधे श्याम श्याम श्याम राधे राधे
🚩
भगवान श्री हरि नारायण के राम नाम के आगे संसार की सारी भक्ति फीकी पड़ जाती है क्योंकि कलियुग में भगवान श्री हरि नारायण के श्री राम के नाम की बड़ी महिमा है जो मनुष्य भगवान श्री हरि के नामों का जाप करता है वह बड़ा ही भाग्यशाली हैं उसका उद्धार तुरंत हो जायेगा भगवान अपने नाम के अन्दर कलियुग में विराजमान है
🚩
यह तीन महामंत्र है तीन में से किसी एक महामंत्र का आप जप कर सकते हैं और कोई भी एक महामंत्र का 64 माला जप करने से एक लाख हरिनाम जप हो जाता है। परम श्रद्धेय श्री भाई जी ने भक्तों के लिए जो नियम बनाए थे
🚩
उसमें था- प्रतिदिन 1 लाख हरिनाम जप और 4 घंटे  संकीर्तन। इससे भक्तों में ठोस आध्यात्मिक प्रगति हुई थी।
🚩
शुरुआत में 64 माला न हो सके तो 40 माला तो प्रतिदिन करना ही चाहिए और 64 का लक्ष्य रखना चाहिए। इसी जन्म में जिनको भगवत्प्राप्ति करना है, वे तो तत्परता से इसको कर सकते हैं। किन्हीं के सामने प्रकट नहीं करना चाहिए कि हम इतना माला करते हैं, कोई पूछे तो बता देना चाहिए कि 16 से ज्यादा हो जाता है।
🚩
भगवान श्री हरि विष्णु के जो नाम अच्छे लगते हो वही नाम अपनी जीभ से लगातार रटते रहो भगवान के नाम जप करने में कोई नियम लागू नहीं है आप पर जैसे बने वैसे भगवान का नाम जपो कलियुग में भगवान नाम जप करने से बहुत पुण्य मिलता है।।

🙏🌹 जय श्री सीताराम जी 🌹🙏
🙏🌹जय श्री राधेकृष्ण जी 🌹🙏

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *