भोजपुरी सुपरस्टार राकेश मिश्रा अपने गाने को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहते हैं। एक बार फिर से वे इस वीकेंड धमाकेदार गाना “गगरी” लेकर आए हैं, जो रिलीज होने के साथ ही वायरल होना शुरू हो गया है। राकेश मिश्रा का यह गाना पूरी तरह से कमर्शियल और एंटरटेनिंग है। राकेश मिश्रा ने इस गाने को खूबसूरत आवाज की मलिका प्रियंका सिंह के साथ गया है, जिसकी ऑडियंस सराहना कर रही है और इस गाने को खूब व्यूज भी मिल रहे हैं। गाने की मेकिंग भी बेहद खास और नायाब है जो दर्शकों को भी अपनी ओर आकर्षित कर रहा है।

लिंक : https://youtu.be/8dx2NsWMVY0?feature=shared

राकेश मिश्रा के इस गाने के वीडियो में उनके साथ निभा रही हैं दिव्या रहालन, जो कि भोजपुरी सिने इंडस्ट्री की नई सनसनी हैं। गाने में राकेश मिश्रा की केमिस्ट्री उनके साथ दर्शकों को खूब भा रही है इस गाने को लेकर राकेश मिश्रा ने कहा कि गाना मजेदार है और मजेदार है इसकी मेकिंग। इसलिए मैं अपने चाहने वालों से उम्मीद करुंगा कि वे इस गाने को खूब बड़ा बनाएं और अपना प्यार और आशीर्वाद देते रहें। उन्होंने कहा कि वह हर बार गाने में विविधता के साथ दर्शकों के सामने प्रस्तुत होते हैं ताकि मनोरंजन का वाइव सकारात्मक रहे और लोग गाने को पसंद कर इस बार-बार सुने। उन्होंने कहा कि इस गाने को हमने बेहद संजीदगी से बनाया है। गीत संगीत के साथ-साथ इसके वीडियो की मेकिंग भी आपको खास नजर आने वाली है। इसलिए इस गाने को खूब प्यार दे और इसे ज्यादा से ज्यादा लोगों और दोस्तों को शेयर करें। राकेश मिश्रा ने अपने इस गाने पर भोजपुरी के ऑडियंस से रील्स बनाने की भी अपील की।

आपको बता दें कि राकेश मिश्रा का गाना गगरी आई एफ ए म्यूजिक वर्ल्ड के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल से रिलीज हुआ है। इस गाने को प्रियंका सिंह के साथ मिलकर राकेश मिश्रा ने अपनी आवाज दी है जबकि इसके म्यूजिक वीडियो में दिव्या रहालन अपनी मादक अदाओं के साथ नजर आ रही हैं। गाने के गीतकार आजाद सिंह है और संगीतकार विशाल सिंह। गाने के पी आर ओ Ranjan Sinha हैं, जबकि निर्देशक आशीष सत्यार्थी और डीओपी राहुल यादव हैं। कोरियोग्राफर अनुज मौर्य और वीएफएक्स विवेक एडिटर हैं।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *