मेनका द्विवेदी संवाददाता
राजधानी में अवैध कालोनियों पर फिर कार्रवाई होगी। इसके लिए कलेक्टर आशीष सिहं ने पुलिस आयुक्त हरिनारायणचारी मिश्र को 92 कालोनियों की लिस्ट भेजी है। इनमें आधी यानि कि 46 कालोनियां अकेले रातीबड़ थाना क्षेत्र में है। इन कालोनियों में बिना लाइसेंस, नक्शे, निगम अनुमति, टाउंन एंट कंट्री प्लानिंग की अनुमति लिए कृषि भूमि पर प्लाट काटे गए हैं। अब इनके खिलाफ जल्द ही एफआइआर दर्ज की जाएगी।
बता दें कि नगर निगम और टीएंडसीपी के सर्वे और जांच के बाद ये सूची तैयार की गई है। बिल्डरों ने किसानों से साठगांठ कर सौ रुपए के स्टांप पेपर पर अनुबंध कर ऐसी कालोनी काटी हैं। कुछ कालोनी पूर्व में कटी हैं, जिनमें प्लाटों की खरीद फरोख्त चल रही है। इसको लेकर कई शिकायतें चुनाव के दौरान ही जिला प्रशासन और सीएम हेल्पलाइन में भी आईं थीं। इसके बाद एसडीएम की टीम ने भी इसका सर्वे कर रिपोर्ट तैयार की है। इनमें रातीबड़ में 46, ईंटखेड़ी में 20, निशातपुरा थाना क्षेत्र में सात, अयोध्या नगर में 11 और छोला में आठ अवैध कालोनी कटी हैं।
दो दिन में 193 मांस दुकानों की जांच, 82 पर जुर्माना
भोपाल। अभियान के पहले दिन शुक्रवार को निगम की अलग-अलग टीमों ने 13 दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 6 हजार 700 रूपए का स्पाट फाईन वसूल किया। हालांकि निगम अमले ने 39 मांस, मछली की दुकानों की जांच भी की। जबकि दूसरे दिन 69 दुकानदारों से साढ़े 16 हजार वसूले। इस दौरान निगम अमले ने 154 मांस, मछली की दुकानों की जांच की। अवैध व खुले रूप से मांस, मछली बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 69 प्रकरण बनाकर साढ़े 16 हजार का स्पाट फाईन वसूल किया। वहीं 6 दुकानों को बंद भी कराया। यहां कार्रवाई करना चुनौतीपुराने शहर के इतवारा फिश मार्केट के सामने सहित इस्लामपुरा, काजी कैम्प, ऐशबाग, नवबहार सब्जी मण्डी, टीला जमालपुरा, अशोका गार्डन शेड, जिंसी जहांगीराबाद इलाके में नगर निगम के लिए कार्रवाई करना चुनौती साबित हो रहा है। यहां बीते दो दिनों में निगम अमले ने कोई जांच नहीं की।