संजीव कुमार सिंह स्मृति में 34वीं सीनियर महिला पुरुष राष्ट्रीय केनो स्प्रिंट चैंपियनशिप में मप्र के कयाको ने जोरदार प्रदर्शन जारी है। दूसरे दिन मप्र ने दो रजत व चार कांस्य सहित कुल छह पदक जीते। इसके साथ ही मप्र अब तक 14 पदक जीत चुका है। वहीं एसएससीबी और ओडिशा का दबदबा चैंपियनशिप में कायम है।
रविवार को छोटे तालाब पर 500 मीटर के मुकाबले आयोजित हुए। महिलाओं की सी-2 इवेंट में मप्र की मासूमा यादव व दीपा राजपूत ने कांस्य पदक जीता, इस इवेंट में केरल ने स्वर्ण व ओडिशा ने रजत पदक जीता। महिलाओं के के-4 में मप्रकी अस्था दांगी, स्वाति गुप्ता, रक्षिता व चंद्रकला कुशवाहा ने कांस्य पदक जीता, इस इवेंट में केरल ने स्वर्ण व ओडिशा ने रजत पदक जीता। पुरुषों के के-4 इवेंट में मप्र के यशु विश्वकर्मा, अक्षित बरोई, विशाल दांगी व हिमांशु टंडन ने कांस्य पदक जीता। इस इवेंट में एसएससीबी ने स्वर्ण व मणिपुर ने रजत पदक जीता। पुरुषों के के-2 इवेंट में मप्र के मनजीत निंगोम्बम व विशाल दांगी की जोड़ी ने कांस्य पदक जीते। इस इवेंट में एसएससीबी ने स्वर्ण व ओडिशा ने रजत पदक जीते। पुरुषों के सी-2 इवेंट में मप्र के एन नरेश सिंह व प्रिंस गोस्वामी की जोड़ी ने रजत पदक जीता। इस इवेंट में एसएससीबी ने स्वर्ण व आइपी ने कांस्य पदक जीता। सी-2 इवेंट में भी मप्र की चौकड़ी ने रजत पदक जीता है।
चैंपियनशिप का भव्य शुभारंभ हुआ
भारतीय कयाकिंग एवं केनोइंग संघ तथा मध्य प्रदेश कयाकिंग एवं कैनोइंग संघ के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित हो रही चैंपियनशिप का भव्य रंगारंग शुभारंभ डीजीपी सुधीर कुमार सक्सेना पत्नी प्रियंवदा सक्सेना ने थॉमस कोनियर जोको अंतरराष्ट्रीय केनो फेडरेशन के अध्यक्ष की अध्यक्षता में किया। इस मौके पर प्रशांत कुशवाह अध्यक्ष भारतीय कयाकिंग एवं कैनोइंग संघ, जयदीप प्रसाद अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, रवि गुप्ता संचालक खेल, दिग्विजय सिंह सचिव मध्य प्रदेश ओलंपिक संघ, पीएस गुलेरिआ सचिव हिमाचल प्रदेश, ज्योति सिंह, जाकारिआ महमूदी अंतरराष्ट्रीय केनो फेडरेशन हाई लेवल एक्सपर्ट एजुकेशन कोचस एजुकेशन कोर्स कनाडा, पीएस बुंदेला अध्यक्ष एमपीकेसीए मौजूद थे। इस अवसर पर संयुक्त संचालक लोक शिक्षण आलोक खरे, अखिलेश मालवीय, आरके दीक्षित, डॉ विनोद पाराशर एमपीकेसीए, मयंक ठाकुर सचिव एमपीकेसीए भी उपस्थित थे।