अपराधखेलजनसंपर्क मध्यप्रदेशदेशधर्मंमनोरंजनराजनीतिराज्यलाइफस्टाइललेख / कविताविदेशव्यापारस्वास्थ

काजोल, पृथ्वीराज और इब्राहिम अली खान की फिल्म ‘सरज़मीन’ का टीजर आउट

काजोल, पृथ्वीराज और इब्राहिम अली खान की अपकमिंग फिल्म ‘सरज़मीन’ का टीजर आउट हो चुका है। इस फिल्म की पहली ही झलक ने दर्शकों के रोंगटे खड़े कर दिए। धर्मा प्रॉडक्शन ने इस फिल्म के टीजर के साथ ही इसकी रिलीज डेट भी अनाउंस कर दी है।
काजोल और पृथ्वीराज सुकुमारन की ‘सरजमीन’ में इब्राहिम अली खान अपने किरदार को लेकर इस वक्त खूब चर्चा में हैं। टीजर काफी जबरदस्त है जिसमें पृथ्वीराज सुकुमारन एक फौजी के किरदार में दिख रहे हैं। काजोल की झलकयां उनकी फिल्म ‘फना’ की याद दिला रहे हैं। वहीं पूरे टीजर में जिसे लेकर इस वक्त चर्चा है वो हैं इब्राहिम अली खान।
एंग्री यंग मैन वाले लुक में इब्राहिम 
इस टीजर को रिलीज करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, ‘सरजमीन की सलामती से बढ़कर कुछ नहीं।’ इस ट्रेलर में बम धमाके के बीच देश की रक्षा के लिए अपनी जान पर खेलते सिपाही दिख रहे हैं। वहीं काजोल इस हालात को देखकर काफी बेबस दिख रही है जिसमें बंदूक ताने देश के लिए लड़ने को तैयार पृथ्वीराज सुकुमारन उनके सामने हैं। वहीं बढ़ी हुई दाढ़ी में एंग्री यंग मैन वाले लुक में इब्राहिम ने हर किसी को हैरान किया हा। टीज़र के आखिर में इब्राहिम पृथ्वीराज के पीछे से पास आते हैं और उन पर बंदूक तान देते हैं।
कश्मीर में होने वाले आतंकी हमलों की कहानी
इस फिल्म का बैकग्राउंड कश्मीर में होने वाले आतंकी हमलों की कहानी से जुड़ा है। यहां बर्फ की चादरों से ढकी सड़कें फौजियों के लिए युद्ध का मैदान साबित हो गई है और यहां पृथ्वीरात की भिड़ंत इब्राहिम से होगी।
ये फिल्म 25 जुलाई को जियो हॉटस्टार पर रिलीज़ होगी
इस फिल्म में इब्राहिम आतंकवादी के किरदार में काफी दमदार दिख रहे हैं। इब्राहिम का ये अंदाज उनकी पहली रोम-कॉम फिल्म ‘नादानियां’ से काफी अलग है, जिसके लिए उन्हें अभी से तारीफें मिल रही हैं। बताया जा रहा है कि ये फिल्म 25 जुलाई को जियो हॉटस्टार पर रिलीज़ होगी।इब्राहिम अली खान इससे पहले भी करण जौहर के साथ उनकी फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम कर चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button