मेनका द्विवेदी संवाददाता
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के मुख्य आतिथ्य में 17 जनवरी को इंदौर में रोड शो का आयोजन किया जाना प्रस्तावित है। यह रोड शो बड़ा गणपति से शुरू होकर खजूरी बाजार होते हुए राजवाड़ा पर समाप्त होगा। कार्यक्रम को पूर्ण गरिमामय ढंग से सुचारू संचालन एवं क्रियान्वयन करने के उद्देश्य से कलेक्टर श्री आशीष सिंह द्वारा अधिकारियों के दायित्व निर्धारण के आदेश जारी किए गए हैं।
जारी आदेशानुसार अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी श्रीमती सपना लोवंशी, संयुक्त कलेक्टर श्री विजय कुमार मंडलोई, अनुविभागीय अधिकारी कनाड़िया श्री राकेश मोहन त्रिपाठी, एसडीओ पीआईयु श्री अनिल कुमार शाह एवं श्री अंकुर गुप्ता को विमानतल पर संपूर्ण आगमन एवं प्रस्थान संबंधी व्यवस्था का दायित्व सौंपा गया हैं। इसी प्रकार अनुविभागीय अधिकारी मल्हारगंज श्री ओम नारायण बड़कुल, अनुविभागीय अधिकारी जूनी इंदौर श्री घनश्याम धनगर, अनुविभागीय अधिकारी महू श्री विनोद राठौर, तहसीलदार मल्हारगंज श्री शैवाल सिंह, तहसीलदार राऊ श्री नारायण नन्देडा तथा नायब तहसीलदार श्री ओंकार मनाग्रे को बड़ा गणपति मंदिर पर एवं रोड शो मार्ग की संपूर्ण व्यवस्था सुनिश्चित करने के दायित्व सौपे गये हैं।
अपर कलेक्टर श्री गौरव बैनल, अनुविभागीय अधिकारी हातोद श्री अजय भुषण शुक्ला, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती रोशनी वर्धमान एवं डिप्टी कलेक्टर निधि वर्मा को कार्यक्रम स्थल पर मंच की साज-सज्जा एवं एलिवेटेड कॉरिडोर कार्यक्रम की संपूर्ण व्यवस्था, डिप्टी कलेक्टर श्री चंद्र सिंह धार्वे, नायब तहसीलदार राऊ श्री धीरेश प्रसाद सोनी एवं खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री मनीष स्वामी को कार्यक्रम स्थल पर ग्रीन रूम संबंधी संपूर्ण व्यवस्था, अनुविभागीय अधिकारी भिचौली हैप्सी श्रीमती कल्याणी पांडे, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती प्रियंका चौरसिया, तहसीलदार श्री योगेश मेश्राम, तहसीलदार श्री जगदीश रंधावा, नायब तहसीलदार श्री कमलेश कुशवाह एवं नायब तहसीलदार श्री नागेंद्र त्रिपाठी को कार्यक्रम स्थल पर संपूर्ण बैठक व्यवस्था, अपर कलेक्टर श्री रोशन राय, डिप्टी कलेक्टर श्री चरणजीत सिंह हुड्डा, क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी श्री प्रदीप शर्मा, प्रभारी अधीक्षक भू-अभिलेख श्री अनिल मेहता एवं सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख श्री यशदीप रावत को कार्यक्रम में आने वाली बसों को निश्चित समय और पूर्व से निर्धारित स्थान पर उपलब्ध कराना, रूट चार्ट बनाना, रोड प्रभारी नियुक्त करना एवं आयोजन स्थल पर ट्रैफिक पुलिस इंदौर से समन्वय स्थापित करते हुए पार्किंग हेतु आवश्यक व्यवस्था, अनुविभागीय अधिकारी खुड़ैल श्री अजीत श्रीवास्तव, अनुविभागीय अधिकारी राऊ श्री राकेश परमार, नायब तहसीलदार श्री धर्मेंद्र सिंह चौहान, नायब तहसीलदार श्री देवेंद्र सिंह कछावा, उपसंचालक उद्यानिकी श्री डीएस चौहान तथा सहायक संचालक पिछड़ा वर्ग श्री सुमित रघुवंशी को कार्यक्रम स्थल संबंधी संपूर्ण पार्किंग एवं यातायात व्यवस्था तथा आयोजन स्थलों पर ट्रैफिक पुलिस इंदौर से समन्वय स्थापित करते हुए पार्किंग हेतु आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने का दायित्व सौंपा गया हैं।
इसी प्रकार जिला आपूर्ति नियंत्रक श्री एम.एल. मारू एवं कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी श्री एसएस गामड़ को मंचासीन अतिथियों को पेयजल, स्वल्पहार की व्यवस्था, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी.एस. सैत्या, चिकित्सा अधिकारी डॉ. अमित मालाकार एवं सिविल सर्जन श्री गिरधारी लाल सोढ़ी को कार्यक्रम स्थल एवं रोड शो मार्ग पर आवश्यक चिकित्सा सहायता हेतु आवश्यक इन्फ्राट्रक्चर तैयार रखना, चिकित्सकों सहायक स्टाफ/पैरामेडीकल स्टाफ को तैनात करना एवं आवश्यकतानुसार एम्बूलेंस की व्यवस्था तथा एम.वाय.एच. में आयोजन स्थलों पर आकस्मिक चिकित्सा केन्द्रों पर चिकित्सा व्यवस्था, पैरामेडिकल स्टाफ, आधुनिक उपकरणों तथा मेडीसीन आदि की उपलब्धता सुनिश्चित कराने का दायित्व सौंपा गया हैं।
जारी आदेश के अनुसार कार्यपालन यंत्री लोक सेवा यांत्रिकी नगर निगम श्री संजीव श्रीवास्तव को कार्यक्रम स्थल एवं रोड शो मार्ग पर पेयजल की सम्पूर्ण व्यवस्था, डिस्ट्रीक्ट जिला होमगार्ड श्री सुमत जैन को कार्यक्रम स्थल एवं रोड शो मार्ग पर उपस्थित रहकर समस्त प्रभारियों से समन्वय कर आगन्तुकों के स्वास्थ्य संबंधी आवश्यकता पडने पर मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी से समन्वय कर आवश्यक चिकित्सा व्यवस्थाएं पहुँचाना, मुख्य निरीक्षक विद्युत सुरक्षा श्री हितेन्द्र कुमार को संपूर्ण रोड शो मार्ग एवं कार्यक्रम स्थल पर वीवीआईपी सुरक्षा नियमों के अनुरूप विधिवत समस्त स्थलों के विद्युत सुरक्षा प्रमाण पत्र कार्यक्रम प्रारंभ होने के 3 घंटे पूर्व प्रदाय किया जाना सुनिश्चित करना तथा समय-समय पर विद्युत सुरक्षा संबंधी जांच करना सुरक्षा प्रमाण पत्र अनुविभागीय अधिकारी मल्हारगंज को सौंपना, पुलिस अधीक्षक, पुलिस फायर ब्रिगेड श्री शशिकांत कनकने को संपूर्ण रोड शो मार्ग एवं कार्यक्रम स्थल पर फोम तथा पानी वाले निर्धारित मापदण्डो के फायर फाईटर (चालू हालत के) पर्याप्त संख्या रखा जाना तथा सभी स्थलों पर नगर निगम इन्दौर से समन्वय कर पानी के टैंकरों से पानी की उपलब्धता कराने, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग क्रमांक-1 श्री मनोज सक्सेना को रोड शो मार्ग एवं कार्यक्रम स्थल पर आवश्यक व्यवस्थाएं कराना, रोड शो मार्ग एवं कार्यक्रम स्थल के आस पास आवश्यक बैरिकेटिंग व्यवस्था करना तथा मुख्यमंत्री जी के प्रोटोकॉल के अनुरूप मंच तैयार करवाना एवं इसके उपरांत मंच की मजबुति के संबंध में सुरक्षा प्रमाण पत्र जारी कर सुरक्षा प्रमाण पत्र अनुविभागीय अधिकारी मल्हारगंज को सौंपने, मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के अधीक्षण यंत्री श्री मनोज शर्मा को समस्त आयोजन स्थलों पर आयोजन दिनांक को निरंतर विद्युत प्रवाह की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के दायित्व सौंपे गये हैं।