श्री कालाराम मंदिर नासिक ,जहां दंडकारण्य में भगवान राम की पर्ण कुटी थी और जहां से माता सीता जी का हरण रावण ने किया था ।

श्री कालाराम मंदिर नासिक ,जहां दंडकारण्य में भगवान राम की पर्ण कुटी थी और जहां से माता सीता जी का हरण रावण ने किया था ।

श्री कालाराम मंदिर नासिक ,जहां दंडकारण्य में भगवान राम की पर्ण कुटी थी और जहां से माता सीता जी का हरण रावण ने किया था ।
: 22 जनवरी 2024  को अयोध्या के राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है. रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा की तैयारी जोरों पर है. प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन भक्त अपने-अपने तरीके से श्रीराम के प्रति श्रद्धा भी व्यक्त करेंगे. अयोध्या में राम मंदिर के भव्य ‘प्राण-प्रतिष्ठा’ समारोह से ठीक 10 दिन पहले पीएम मोदी श्रीराम के जीवन से जुड़े एक विशेष स्थान पर आए हैं और वो स्थान है श्री कालाराम मंदिर. पीएम मोदी का इस स्थान पर आना अधिक महत्व रखता है क्योंकि भगवान राम के जीवन में इसका बहुत महत्व है । यहीं माता सीता जी की का  हरण रावण द्वारा किया गया था ।. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले 11 दिन का विशेष अनुष्ठान आरंभ किया है जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 जनवरी 24 को  नासिक में गोदावरी के किनारे स्थित श्री काला राम मंदिर पहुंचे हैं.और मंदिर की सफाई स्वयम की है । श्री काला राम मंदिर नासिक के पंचवटी क्षेत्र में स्थित है.  श्री मोदी जी ने सभी राम भक्तों से इन 10  दिनों तक सभी मंदिरों की सफाई आदि कार्य स्वयं करने का आवाहन किया है ।
रामायण से जुड़े स्थानों में पंचवटी सबसे विशेष और महत्वपूर्ण स्थान माना जाता है क्योंकि रामायण की कई महत्वपूर्ण घटनाएं यहीं घटी थीं. भगवान राम, माता सीता और लक्ष्मण जी ने पंचवटी क्षेत्र में स्थित दंडकारण्य वन में कुछ वर्ष बिताए थे. पंचवटी नाम का अर्थ है 5 बरगद के पेड़ों की भूमि. ऐसा माना जाता है कि भगवान राम ने यहां अपनी कुटिया स्थापित की थी क्योंकि 5 बरगद के पेड़ों की उपस्थिति ने इस क्षेत्र को शुभ बना दिया था. अयोध्या में राम मंदिर के भव्य ‘प्राण-प्रतिष्ठा’ समारोह से ठीक 11 दिन पहले पीएम मोदी का इस स्थान पर आना अधिक महत्व रखता है क्योंकि भगवान राम के जीवन में इसका बहुत महत्व है.। श्री कालाराम मंदिर एक पुराना हिंदू मंदिर है जो महाराष्ट्र के नासिक शहर के पंचवटी क्षेत्र में स्थित है. पंचवटी में भगवान राम, माता सीता और लक्ष्मण जी ने वनवास का समय बिताया था. यह नासिक का सबसे खास मंदिर माना जाता है. कालाराम मंदिर भगवान राम को समर्पित है, जिन्हें गर्भगृह के अंदर काले पत्थर की मूर्ति के रूप में स्थापित किया गया है. इस मंदिर में भगवान श्रीराम के साथ माता सीता और लक्ष्मण जी मूर्ति भी स्थापित है.

Spread the love

hamarameadmin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *