◾ स्कूली बेग और गणवेश मिलने पर विद्यार्थियों के खिले चेहरे
✍🏻 मानस टुडे बड़वानी
जिले के ग्राम खामघाट में झोपड़ी में संचालित होने वाले प्राथमिक विद्यालय में शनिवार को प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश आनंद कुमार तिवारी के मार्गदर्शन में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन हुआ। दूरस्थ व दूरगामी क्षेत्र में पहाड़ियों के बीच कार्यक्रम का शुभारंभ भारत माता और सरस्वती माता के पुजन तथा दीप प्रज्जवलन के साथ हुआ। जिसके बाद अतिथियों का अभिनंदन पुष्पहार से किया। शिविर में पहुंचे अतिथियों का ग्रामीणों ने ढोल मांदल से स्वागत किया।
जागरूकता शिविर को लेकर ग्रामीण और विद्यार्थी उत्साहित रहे। कार्यक्रम के दौरान आनंद तिवारी ने संबोधन में कहा कि प्रत्येक जिम्मेदार को ईमानदारी और जवाबदारी से अपना कार्य करना चाहिए, बच्चे देश का भविष्य है शिक्षा से ही सभी का विकास होता है, इन्हीं विद्यार्थियों में से भविष्य में उच्च पद पर पहुंचेंगे। शिविर के दौरान विद्यालय के बच्चों को गणवेश थाना प्रभारी सुरेंद्र कनेश और स्कूली बेग विधिक साक्षरता टीम द्वारा प्रदान किए। साथ ही बच्चों को मिठाई भी वितरित की गई। बेग और गणवेश मिलने पर उनके चेहरे खिल उठे, स्वल्पाहार के बाद कार्यक्रम का समापन हुआ। इस अवसर पर विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव मानवेंद्र सिंह पवार, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सीता कनोजे, जिला विधिक सहायता अधिकारी दिलीपसिंह मुजाल्दा, सीईओ महेश पाटीदार, थाना प्रभारी पानसेमल सुरेंद्र कनेश, थाना प्रभारी खेतिया सुनीता मंडलोई, उप निरीक्षक संजीव पाटिल, वन विभाग पानसेमल कर्मचारी आदि जनप्रतिनिधि, शिक्षक व गणमान्यजन मौजूद थे।