वैलेंटाइन्स डे पर, एण्डटीवी के कलाकारों ने उन्हें मिले यादगार तोहफों और प्यार से भरे पलों के बारे में बात की!
प्यार का महीना आ गया है, सभी प्रेमी जोड़े वैलेंटाइंस डे मनाने की तैयारियों में जुटे हैं। प्रेमियों के लिये यह अपने दिल का हाल बयां करने और अपने प्रेम का इजहार करने का समय होता है। इस दिन प्यार करने वाले अपनी मोहब्बत का जश्न मनाते हैं और जिंदगी भर कभी ना भूलने वाली यादों को संजोते हैं। इस खास मौके पर एण्डटीवी के कलाकार उन्हें मिले सबसे यादगार वैलेंटाइन्स डे गिफ्ट्स के बारे में बता रहे हैं। उन्होंने अपने प्यार को खूबसूरत सरप्राइज देने की योजनाओं के बारे में भी बताया। इन कलाकारों में शामिल हैं: आशुतोष कुलकर्णी (कृष्ण बिहारी वाजपेयी, ‘अटल’), सपना सिकरवार (बिमलेश, ‘हप्पू की उलटन पलटन’) और विदिशा श्रीवास्तव (अनीता भाबी, ‘भाबीजी घर पर हैं’)। एण्डटीवी के शो ‘अटल‘ में कृष्ण बिहारी वाजपेयी की भूमिका निभा रहे आशुतोष कुलकर्णी ने कहा, ‘‘वैलेंटाइन्स डे प्यार और लगाव का दिन होता है। यह दिन प्यार के लिये समर्पित है, चाहे वह प्यार आपके पार्टनर, दोस्तों या परिवार से हो। यह प्यार का जश्न मनाने के लिये होता है। हालांकि, मुझे पूरे साल शांत रहकर सिर्फ एक दिन प्यार का जश्न मनाने की जरूरत महसूस नहीं होती है। मैं खुलकर बात करता हूँ और लगातार अपनी पार्टनर रुचिका को बताता रहता हूँ कि उनकी मौजूदगी मुझे कितनी पसंद है और मेरे लिये कितना मायने रखती है। 14 फरवरी को अपने बिजी शेड्यूल के बावजूद मैं उन्हें सरप्राइज दूंगा, लेकिन वह सरप्राइज अभी नहीं बताऊंगा (हंसते हैं)। मैं अपना प्यार जताने का मौका नहीं छोड़ूंगा। मैं उन्हें एक छोटी-सी ड्राइव पर लेकर जाऊंगा और हम उनके पसंदीदा रेस्टोरेन्ट में डिनर करेंगे। उन्हें सनसेट काफी पसंद है, इसलिये एक बार मैं उन्हें महाबलेश्वर की यात्रा पर ले गया था, जोकि पुणे के हमारे घर से कुछ घंटों की दूरी पर है- वह शायद उन्हें मिला बेस्ट वैलेंटाइन्स डे गिफ्ट था। उनकी पसंद मेरी पसंद है और इसलिये वह गिफ्ट सबसे यादगार है। आइये, इस साल वैलेंटाइन्स डे को और भी ज्यादा यादगार बनाएं। सभी को वैलेंटाइन्स डे की शुभकामनाएं।’’
एण्डटीवी के ‘हप्पू की उलटन पलटन‘ में बिमलेश की भूमिका निभा रहीं सपना सिकरवार ने कहा, ‘‘वैलेंटाइन्स डे की मेरे दिल में एक खास जगह है। इसके लिये मेरे रोमांटिक पति त्रिलोक को धन्यवाद। हमारे रिश्ते की शुरूआत से ही उन्होंने हमेशा बढ़-चढ़कर अनोखे तरीके से अपना प्यार जताया है और उसे बेहद यादगार बनाया है। मुझे अपने स्ट्रगल के दिनों का एक प्यारा-सा पल याद आता है, जब उन्होंने मुझे तोहफे में एक ब्रेसलेट दिया था। उस पर हमारे नाम के पहले अक्षर अंकित थे। वह एक शानदार कोशिश थी, जो बहुत महंगी नहीं थी, लेकिन वह मेरे दिल के करीब है। उसके साथ मेरी भावनाएं गहराई से जुड़ी हैं। यह तोहफा मेरा अब तक का सबसे बेहतरीन तोहफा है। इस साल मैं अपने पति और प्यारी-सी बेटी के साथ वैलेंटाइन्स डे मनाऊंगी- दोनों से मैं बहुत प्यार करती हूं। हम स्टेकेशन की योजना में हैं। हम एक रिजाॅर्ट जाएंगे और प्रकृति की गोद में एक-दूसरे के साथ मिलकर अच्छा वक्त बिताएंगे। इसके लिये मैं रोमांचित हूँ और उत्सुकता से इंतजार कर रही हूँ। यह प्यार का जश्न मनाने का मौका है और मैं सभी को वैलेंटाइन्स डे की शुभकामनाएं देती हूँ!’’ एण्डटीवी के ‘भाबीजी घर पर हैं‘ में अनीता भाबी की भूमिका निभा रहीं विदिशा श्रीवास्तव ने कहा, ‘‘हम प्यार तो रोजाना ही करते हैं, लेकिन यह वैलेंटाइन्स डे उस प्यार के महत्व को बढ़ा देगा, क्योंकि पैरेंट्स के तौर पर हम पहली बार वैलेंटाइन्स डे मनाने जा रहे हैं। मैंने इस साल सायक के लिये एक शानदार रोमांटिक प्लान बनाया है। मेरे लिये वैलेंटाइन्स डे का मतलब है पूरे माहौल को गुलाबी कर देना! कहा जाता है कि आदमी के दिल का रास्ता उसके पेट से होकर जाता है। और शांत संगीत तथा आरामदायक माहौल वाले एक रूफटाॅप रेस्टोरेन्ट में कैंडललाइट डिनर से बेहतर क्या हो सकता है? शूटिंग की व्यस्तता और अपनी बेटी आद्या की देखभाल के बावजूद मैं सायक को एक यादगार डेट पर ले जाना चाहती हूँ। इसके अलावा, यह दिन प्यार के हर रूप का जश्न मनाने के लिये होता है, आइये हम थोड़ा रूककर उन लोगों को पहचानें, जो हमारी जिन्दगी को प्यार से भर देते हैं। हमें अपने इर्द-गिर्द के लोगों को भी प्यार देना चाहिये। सभी को वैलेंटाइन्स डे की शुभकामनाएं!’’
अपने चहते कलाकारों को देखिये ‘अटल’ में रात 8ः00 बजे, ‘हप्पू की उलटन पलटन’ में रात 10ः00 बजे और ‘भाबीजी घर पर हैं’ में रात 10ः30 बजे, हर सोमवार से शुक्रवार
सिर्फ एण्डटीवी पर!