जतारा-वन-विभाग-ने-आधी-रात्रि-में-जप्त-किया-मय-ट्रॉली-रेत-भरा-ट्रैक्टर

जतारा वन विभाग ने आधी रात्रि में जप्त किया मय ट्रॉली रेत भरा ट्रैक्टर

नवागत डीएफओ राजाराम परमार के सख्त प्रशासन से अलर्ट हुआ जतारा वन विभाग

जतारा

विदित हो कि वन विभाग अंतर्गत खासतौर पर जतारा में वन अमला सुस्त होकर अपने घरों में सो रहा है लेकिन वन परिक्षेत्र अधिकारी जतारा शिशुपाल अहिरवार के आने के बाद हर एक दो दिन में कोई न कोई कार्यवाही वन परिक्षेत्र जतारा का वन अमला मजबूरी या कड़क प्रशासन के कारण करता ही रहता है, चाहे वो अतिक्रमण  बेदखली की कार्यवाही हो या फिर निरीह वन्य प्राणियों के शिकार की या फिर अवैध आरा मशीनों की या फिर अवैध वनोपज की कटाई या परिवहन की कार्यवाही हो। हर समय वन परिक्षेत्र जतारा में ऐसी कार्यवाही देखने और सुनने को मिलती रहती है।

लेकिन जब से टीकमगढ़ के नवागत डीएफओ राजाराम परमार ने टीकमगढ़ की कमान संभाली है तब से पूरे वन मंडल टीकमगढ़ का वन अमला सकते में है, और कई कर्मचारी जो अपने घरों में सोते रहते थे आज वो रात भर जागकर वन भ्रमण कर रहे हैं।

इसी के तारतम्य में वन परिक्षेत्र अधिकारी जतारा शिशुपाल अहिरवार ने वन संरक्षक छतरपुर और वन मंडल अधिकारी टीकमगढ़ के दिशा निर्देशन और मार्गदर्शन में दिनांक 07/03/2025 की शाम को विशेष गस्ती दल के गठन उपरांत अवैध वनोपज की धड़-पकड़ के तहत वन परिक्षेत्र जतारा की बीट चंदेरा के कक्ष क्रमांक पी-242 के वन क्षेत्र में एक वाहन ट्रेक्टर क्रमांक MP36A4350 मय ट्रॉली में लोड रेत के साथ वन क्षेत्र से अवैध रेत उत्खनन और परिवहन में जप्त किया गया। और मौके से वाहन चालक सोनू यादव एवं वाहन मालिक राममिलन यादव निवासी जरूआ के विरुद्ध नामजद वन अपराध प्रकरण क्रमांक 243/22 दिनांक 07/03/2025 दर्ज करते हुए जप्त वाहन को सुरक्षित वन परिक्षेत्र कार्यालय परिसर जतारा में सुरक्षित खड़ा कराया गया।
उक्त कार्यवाही वन परिक्षेत्र अधिकारी जतारा शिशुपाल अहिरवार के कुशल नेतृत्व में की गई जिसमे वन परिक्षेत्र जतारा के वन अमले के रूप में ओमप्रकाश रैकवार कार्यवाहक उपवन क्षेत्रपाल, शुभम पटेल, विवेक वंशकार, प्रमोद अहिरवार, अशोक वर्मा, अजय सैनी, अमन प्रजापति समस्त वनरक्षक मौजूद रहे।।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *