
भोपाल। आज़ादी के अमृत महोत्सव की भावना को सजीव करते हुए न्यू मार्केट व्यापार संरक्षण समिति ने राजधानी भोपाल के रोशनपुरा चौराहे पर तिरंगा यात्रा का ऐतिहासिक एवं गरिमामय स्वागत किया। देशभक्ति के रंगों से सराबोर इस आयोजन में व्यापारियों ने पुष्पवर्षा कर तिरंगे की महिमा का उत्सवपूर्वक अभिनंदन किया।
समिति द्वारा बनाए गए भव्य मंच से यात्रा का स्वागत करते हुए समूचा क्षेत्र ‘वंदे मातरम्’ और ‘भारत माता की जय’ के नारों से गूंज उठा। इस अवसर पर न्यू मार्केट समिति के प्रमुख सदस्य सतीश गंगराड़े, पवन वरदानी, अजय देवनानी, प्रदीप गुप्ता समेत अनेक व्यापारी बंधुओं ने यात्रा में सक्रिय सहभागिता की।
व्यापारियों ने इस गौरवशाली यात्रा में शामिल होकर न केवल भारतीय तिरंगे के सम्मान को प्रकट किया, बल्कि भारतीय सेना के शौर्य और पराक्रम को भी सलाम किया। समिति के सदस्यों ने सेना के अद्वितीय बलिदान, अनुशासन और समर्पण को याद करते हुए उन्हें राष्ट्र का सच्चा गौरव बताया।
इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष सतीश गंगराड़े ने कहा:
“तिरंगा हमारे गर्व, सम्मान और बलिदान का प्रतीक है। इस यात्रा में भाग लेकर हम सभी को भारतीय होने पर गर्व की अनुभूति हो रही है।”
वरिष्ठ व्यापारी पवन वरदानी ने अपने उद्गार व्यक्त करते हुए कहा:
“भारतीय सेना का साहस और समर्पण हम सभी के लिए प्रेरणास्त्रोत है। व्यापारियों ने आज उनके सम्मान में जो श्रद्धा प्रकट की, वह हमारे दिलों की सच्ची आवाज़ है।”
अजय देवनानी ने भावुक होकर कहा:
“देश के लिए बलिदान देने वाले वीरों को हम सलाम करते हैं। तिरंगा यात्रा में भाग लेना हमारे लिए सौभाग्य की बात है।”
प्रदीप गुप्ता ने कहा:
“न्यू मार्केट का हर व्यापारी देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत है। आज का यह आयोजन एकता, सम्मान और राष्ट्रप्रेम का प्रतीक बना है।”
यह आयोजन जनमानस में राष्ट्रप्रेम की भावना को और भी प्रगाढ़ करता दिखाई दिया और यह संदेश दिया कि व्यापारी वर्ग भी देश की संस्कृति, एकता और अखंडता के प्रति उतना ही समर्पित है जितना कोई अन्य वर्ग। समिति ने भविष्य में भी इस प्रकार के राष्ट्रहितकारी आयोजनों में अग्रणी भूमिका निभाने का संकल्प लिया।