छतरपुर/टीआई अरविन्द्र कुजूर की शराब तस्करों पर बड़ी कार्यवाही,अवैध शराब की तस्करी करने बालो पर मारा छापा,माफियाओं में हड़कंप,
थाना कोतवाली पुलिस की अवैध शराब के विरूद्ध लगातार बड़ी कार्यवाही जारी है बीती रात
गश्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर बुंदेलखण्ड गैरिज के सामने लकड़ी की टाल के पास 07 पेटी शराब जप्त
आरोपी के कब्जे से 07 पेटी, 63 लीटर, 17,500/- रूपये कीमत की अवैध शराब जप्त कर आरोपी को किया गिरफ्तार।
मुखबिर की सूचना पर रात्रि गश्त के दौरान दिनाँक 08.03.2024 को कोतवाली पुलिस ने बुंदेलखण्ड गैरिज के सामने वाली गली में लकड़ी की टाल के पास छतरपुर में आरोपी उम्र 38 वर्ष, निवासी गायत्री मंदिर के पास छतरपुर के कब्जे से अवैध रूप से विक्री हेतु रखे हुये 07 पेटी प्रिंस लेमन कंपनी की देशी शराब कीमती 17,500/- रूपये की जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर की कार्यवाही।
अवैध कारोबार में लिप्त व्यक्तियों को चिन्हित कर उन पर कार्यवाही करने हेतु श्री अमित सांघी पुलिस अधीक्षक छतरपुर द्वारा जिले के समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है।
श्री विक्रम सिंह अति. पुलिस अधीक्षक छतरपुर एवं श्री अमन मिश्रा नगर पुलिस अधीक्षक महोदय् छतरपुर के निर्देशन में निरी. अरविंद कुमार कुजूर थाना प्रभारी कोतवाली छतरपुर के द्वारा गठित कोतवाली पुलिस टींम ने दिनाँक 08.03.2024 को रात्रि गश्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर बुंदेलखण्ड गैरिज के सामने वाली गली में लकड़ी की टाल के पास छतरपुर में आरोपी उम्र 38 वर्ष, निवासी गायत्री मंदिर के पास छतरपुर के कब्जे से अवैध रूप से विक्री हेतु रखे हुये 07 पेटी प्रिंस लेमन कंपनी की देशी शराब कीमती 17,500/- रूपये की जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर थाना कोतवाली छतरपुर में अप.क्र.109/24, धारा-34(2) आबकारी अधिनियम का अपराध पंजीबद्ध किया गया।
उल्लेखनीय कार्यः- निरी. अरविंद कुमार कुजूर, टी.आई. कोतवाली छतरपुर, उनि. क्रिश्टोफर टोप्पो, प्रधान आरक्षक-राजेश अहिरवार, अजय गुप्ता, आरक्षक-आनंद पटेल, राकेश अहिरवार, संदीप वर्मा, सतेन्द्र सिंह तोमर, कपिन्द्र सिंह के द्वारा आरोपी के कब्जे से अवैध शराब जप्त करने में सफलता प्राप्त की है।