देश में CAA लागू, CM ने बताया -एक और ऐतिहासिक निर्णय, शिवराज बोले-मोदी की गारंटी यानी पूरा होने की गारंटी

देश में CAA लागू, CM ने बताया -एक और ऐतिहासिक निर्णय, शिवराज बोले-मोदी की गारंटी यानी पूरा होने की गारंटी

भोपाल ।  लोकसभा चुनाव से पहले केंद्र सरकार ने देश में नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) की अधिसूचना जारी कर दी है। इसको मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने ऐतिहासिक निर्णय बताया है। वहीं, पूर्व सीएम शिवराज ने मोदी की गारंटी यानी पूरा होने की गारंटी बताया है। इस कानून के लागू होने से देश के तीनों पड़ोसी देशों पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश के अल्पसंख्कों हिंदू, जैन, बुद्धिस्ट, क्रिश्चन, सिख, पारसी को देश की नागरिता मिल जाएगी। इसकी अधिसूचना जारी होने के बाद देश भर में शरणार्थियों में जश्न का माहौल है।

मानवता के कल्याण के लिए महत्वपूर्ण कदम 

इस पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सोशल मीडिया पर लिखा कि एक और ऐतिहासिक निर्णय। उन्होंने आगे लिखा कि  मानवता के कल्याण के लिए समर्पित आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज एक और महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) लागू कर दिया गया है। इससे हमारे पड़ोसी देशों पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान में अत्याचार की पीड़ा से उन अल्पसंख्यक नागरिकों को हमेशा के लिए मुक्त होने का रास्ता मिल सकेगा, जिन्होंने 31 दिसंबर 2014 तक भारत में शरण ली थी। उन्होंने इस निर्णय के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह का आभार व्यक्त किया।

मोदी की गारंटी यानी पूरा होने की गारंटी 

पूर्व सीम शिवराज सिंह चौहान ने लिखा कि मोदी की गारंटी यानी हर गारंटी के पूरा होने की गारंटी है। वहीं, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का देशवासियों की तरफ से आभार जताया।

Spread the love

hamarameadmin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *