राज्य

कुशाभाऊ ठाकरे जयंती पर CM डॉ. मोहन: संघर्ष में श्रीकृष्ण जैसे थे ठाकरे जी

भोपाल
मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में आज भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के पितृ पुरुष कुशाभाऊ ठाकरे की जयंती मनाई गई। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में पुष्पांजलि अर्पित की। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल के साथ पार्टी कार्यकर्ताओं ने पुष्पांजलि अर्पित कर उका भावभीना स्मरण किया।

ठाकरे जी ने कई लोगों को खड़ा किया
इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने प्रदेशवासियों को जन्माष्टमी की मंगलकामना की। कहा- श्रीकृष्ण की अगर बात करें कहां उनका जन्म हुआ यह पता नहीं है। बालपन में ही उन्होंने अपने कार्यों को पहचाना और कंस का वध किया। श्री कृष्णा ने कंस के घर मक्खन जाते देखा, फिर मटकी फोड़ कर आक्रोश व्यक्त किया। उनके सत्याग्रह, विद्रोह की शक्ति माखन के रूप में थी। कृष्ण के समान ही ठाकरे जी ने संघर्ष किया। ठाकरे जी ने कई लोगों को खड़ा किया।

बीजेपी बलिदानियों की परंपरा
ठाकुर जी के जीवन के कई पक्ष है। ठाकुर जी ने कई लोगों के आंसू पोछे। हमने भगवान को नहीं देखा लेकिन ऐसे कई महापुरुष है जो कि भगवान की भूमिका में हमारे सामने रहे। 100 साल में बीजेपी, आरएसएस ने भारत देश को कई महापुरुष दिए। हेडगेवार ने साल 1925 में देख लिया था कि देश आजाद होगा लेकिन आजादी के साथ राष्ट्रभक्ति लोगों के लोग फौज खड़ी करनी होगी। कई जीवन देने होंगे। बीजेपी बलिदानियों की परंपरा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button