इस�लामाबाद
पाकिसà¥�तान के लोग बीते कà¥�छ सालों से आरà¥�थिक मंदी और कमर तोड़ देने वाली महंगाई से परेशान हैं। शहबाज शरीफ की सरकार की हालत खराब है और वह अलग-अलग देशों से मदद मांग चà¥�के हैं। इस बीच à¤�क रिपोरà¥�ट में यह बात सामने आई है कि पाकिसà¥�तान चीन का सबसे बड़ा करà¥�जदार बन गया है। चीन ने पाकिसà¥�तान को फिलहाल लगà¤à¤— 29 बिलियन डॉलर का करà¥�ज दे रखा है। विशà¥�व बैंक की à¤�क रिपोरà¥�ट के मà¥�ताबिक 24 करोड़ की आबादी वाला पाकिसà¥�तान इस साल अंतरà¥�राषà¥�टà¥�रीय मà¥�दà¥�रा कोष (IMF) से करà¥�ज लेने वाले देशों में à¤à¥€ टॉप 3 में शà¥�मार है।
मंगलवार को विशà¥�व बैंक ने इंटरनेशनल डेबà¥�ट रिपोरà¥�ट 2024 जारी किया। रिपोरà¥�ट के मà¥�ताबिक पाकिसà¥�तान ने सबसे जà¥�यादा करà¥�ज चीन से ले रखा है। कà¥�ल करà¥�ज में चीन का हिसà¥�सा 22 पà¥�रतिशत है। हालांकि पिछले साल यह आंकड़ा 25 पà¥�रतिशत था। इसके अलावा पाकिसà¥�तान ने विशà¥�व बैंक से कारण 23 अरब डॉलर का करà¥�ज ले रखा है जो कà¥�ल करà¥�ज का लगà¤à¤— 18 पà¥�रतिशत हिसà¥�सा है। वहीं कà¥�ल लोन में à¤�शियाई विकास बैंक का हिसà¥�सा 15 पà¥�रतिशत है।
अनà¥�य देशों की बात करे तो सऊदी अरब कà¥�ल करà¥�ज के 7 पà¥�रतिशत यानी लगà¤à¤— 9.16 अरब डॉलर के साथ पाकिसà¥�तान को करà¥�ज देने वाला दूसरा सबसे बड़ा देश रहा। पिछले साल कà¥�ल करà¥�ज में सऊदी अरब का हिसà¥�सा सिरà¥�फ 2 फीसदी था। विशà¥�व बैंक ने बताया कि 2023 में पाकिसà¥�तान का कà¥�ल à¤�कà¥�सटरà¥�नल लोन (IMF सहित) 130.85 बिलियन डॉलर था जो इसके कà¥�ल निरà¥�यात का 352 पà¥�रतिशत और गà¥�रॉस नेशनल इनकम (GNI) का 39 पà¥�रतिशत है। पाकिसà¥�तान का कà¥�ल करà¥�ज GNI का 5 पà¥�रतिशत है।
इससे पहले सितंबर में पाकिसà¥�तान के वितà¥�त राजà¥�य मंतà¥�री अली परवेज मलिक ने नेशनल असेंबली सà¥�टैंडिंग कमेटी की à¤�क बैठक में कहा था कि पाकिसà¥�तान को अगले चार सालों में 100 बिलियन डॉलर के करà¥�ज को चà¥�काने में चà¥�नौतियों का सामना करना पड़ रहा है। यह राशि पाकिसà¥�तान के मौजूदा 9.4 बिलियन डॉलर के विदेशी मà¥�दà¥�रा à¤à¤‚डार से लगà¤à¤— 10 गà¥�ना अधिक है। इस बीच पाकिसà¥�तान सरकार ने सोमवार को सà¥�वीकार किया है कि आईà¤�मà¤�फ की शरà¥�तों को लागू करने में कई दिकà¥�कतें आ रही हैं। हालांकि सरकार ने कहा है कि 7 बिलियन डॉलर के पैकेज के लिà¤� इन शरà¥�तों को पूरा करने की पूरी कोशिश की जाà¤�गी।