ढाका
बांगà¥�लादेश में शेख हसीना की सरकार हटने और मोहमà¥�मद यूनà¥�स की अंतरिम सरकार बनने के बाद ही à¤à¤¾à¤°à¤¤ के साथ रिशà¥�ते बिगड़ते ही जा रहे हैं। इसकी मà¥�खà¥�य वजह है बांगà¥�लादेश में हिंदà¥�ओं पर अतà¥�याचार। साफ दिखाई देता है कि ना केवल बांगà¥�लादेश की सरकार बलà¥�कि कोरà¥�ट à¤à¥€ हिंदà¥�ओं के खिलाफ साठगांठकर रहा है। वहीं à¤à¤¾à¤°à¤¤ की सखà¥�ती पर अलà¥�पसंखà¥�यकों की सà¥�रकà¥�षा का दिखावा करता है। अब बांगà¥�लादेश ने à¤�क और à¤�सा कदम उठाया है जिससे उसका चीन और पाकिसà¥�तान पà¥�रेम छिपा नहीं रहा। बांगà¥�लादेश ने à¤à¤¾à¤°à¤¤ से अपने दो डिपà¥�लोमैटà¥�स को वापस बà¥�ला लिया है।
रिपोरà¥�टà¥�स के मà¥�ताबिक बांगà¥�लादेश ने कोलकाता में उसके उप उचà¥�चायà¥�कà¥�त शिकदार मोहमà¥�मद अशफरà¥�ल रहमान और अगरतला में असिसà¥�टेंट हाई कमिशà¥�नर आरिफ मोहमà¥�मद को वापस बà¥�ला लिया है। बता दें कि बांगà¥�लादेश में हिंदà¥�ओं पर अतà¥�याचार और पà¥�जारियों की गिरफà¥�तारी के बाद à¤à¤¾à¤°à¤¤ के लोगों में à¤à¥€ आकà¥�रोश देखने को मिल रहा है। हाल ही में तà¥�रिपà¥�रा की राजधानी अगरतला में बांगà¥�लादेश के राजनयिक मिशन में तोड़फोड़ की घटना हà¥�ई थी। इसके बाद सरकार ने कà¥�छ पà¥�लिस अधिकारियों के खिलाफ कारà¥�रवाई à¤à¥€ की थी। वहीं सात लोगों को हिरासत में लिया गया था। इसके बाद बांगà¥�लादेश ने विरोध किया और अगलतला में काउंसलर सरà¥�विस बंद करने का à¤�लान कर दिया। अब उसने अपने डिपà¥�लोमैट को à¤à¥€ ढाका वापस बà¥�ला लिया है।
कोलकाता में बांग�लादेश के उप उच�चायोग के �क वरिष�ठअधिकारी ने नाम न बताने की शर�त पर कहा, ‘‘कोलकाता में हमारे कार�यालय के बाहर जारी विरोध प�रदर�शनों के बाद अशरफ�र रहमान को बातचीत के लि� तत�काल ब�लाया गया है। इसके अलावा, वह अगले सप�ताह दोनों देशों के बीच होने वाली विदेश सचिव स�तर की वार�ता के दौरान प�रतिनिधिमंडल का हिस�सा होंगे। वह इस महीने के मध�य तक वापस आ जा�ंगे।’’
बता दें कि पशà¥�चिम बंगाल और तà¥�रिपà¥�रा दोनों की ही सीमाà¤�ं बांगà¥�लादेश के साथ लगी हà¥�ई हैं। रिपोरà¥�टà¥�स में कहा गया है कि बांगà¥�लादेशी सरकार ने कहा है कि उसके दो डिपà¥�लोमैट आगे के निरà¥�देशों तक ढाका में रहकर ही काम करेंगे। बांगà¥�लादेश नेशनलिसà¥�ट पारà¥�टी के कई नेता à¤à¤¾à¤°à¤¤ के खिलाफ जहर उगल रहे हैं। हाल ही में पारà¥�टी के नेता रà¥�हà¥�ल कबीर रिजवी ने अपनी पतà¥�नी की à¤à¤¾à¤°à¤¤à¥€à¤¯ साड़ी को जलाकर विरोध किया था। इसके अलावा उनà¥�होंने à¤à¤¾à¤°à¤¤à¥€à¤¯ पà¥�रोडकà¥�टà¥�स के बायकॉट की à¤à¥€ अपील की थी। तà¥�रिपà¥�रा में सà¥�थानीय लोगों के आकà¥�रोश के चलते कथित तौर पर बांगà¥�लादेशी à¤�ंडे का अपमान हà¥�आ था। इसके बाद à¤à¤¾à¤°à¤¤ ने जिमà¥�मेदार लोगों पर कड़ा à¤�कà¥�शन लिया है।
गिरफà¥�तारी के खिलाफ à¤�ारखंड में विà¤à¤¿à¤¨à¥�न हिंदू संगठनों ने गà¥�रà¥�वार को à¤à¥€ रैलियां निकालीं और पà¥�रदरà¥�शन किà¤�। रांची में, विà¤à¤¿à¤¨à¥�न हिंदू और सामाजिक संगठनों के सदसà¥�य मोराबादी मैदान में बापू वाटिका पर à¤�कतà¥�र हà¥�à¤�, जहां पà¥�रमà¥�ख नेताओं ने उपसà¥�थित लोगों को संबोधित किया। सनातन सरना समाज के राकेश लाल ने कहा कि सरà¥�व सनातन समाज और उससे जà¥�ड़े समूह बांगà¥�लादेश में हिंदà¥�ओं पर हमलों के खिलाफ राजà¥�य के सà¤à¥€ जिला मà¥�खà¥�यालयों में विरोध पà¥�रदरà¥�शन कर रहे हैं।