एसपी की मौजूदगी में आवेदकों को वापस सौंपे, खिले आवेदकों को चेहरे

बडव़ानी। जिले में विभिन्न जगह गुम हुए मोबाइलों को ढूंढने में साइबर टीम ने बड़ी कार्रवाई की है।  इस दौरान 8.80 लाख रुपए मूल्य के 62 मोबाइल बरामद किए है। बुधवार दोपहर एसपी पुनीत गहलोद की मौजूदगी में आवेदकों को उनके मोबाइल सौंपे गए। इस दौरान आवेदकों के चेहरे खिल उठे।


बता दें कि वर्तमान समय में मोबाइल किसी भी व्यक्ति के जीवन का महत्वपूर्ण भाग हैए ऐसे में यदि मोबाइल खो जाता है तो व्यक्ति को विभिन्न परेशानियों का सामना करना पड़ता है। मोबाइल आवेदकों की परेशानियों को दृष्टिगत रखते हुये श्रीमान पुलिस अधीक्षक ने सायबर सेल में गुम मोबाइल की दस्तयाबी के लिए विशेष टीम का गठन कर शिकायतों पर शीघ्र कार्रवाई कर मोबाइल दस्तयाबी के लिए निर्देशित किया है। इसके तहत सायबर सेल की मोबाइल रिकवरी टीम ने बीते एक माह तक लगातार ट्रेसिंग कार्य कर बड़वानी व अन्य जिलों सहित समीपवर्मी प्रदेशों से उक्त गुम मोबाइल ढूंढ निकाले। साइबर टीम ने बड़वानी सहित इंदौर, अलीराजपुर, खरगोन, धार और गुजरात के मोरबी, महाराष्ट्र के शिरपुर, सांघवी से भी उक्त मोबाइल दस्तयाब करने में सफलता पाई। बुधवार दोपहर कंट्रोल  रुम में एसपी ने जब आवेदकों को गुम मोबाइल वापस लौटाए तो उनके चेहरों पर खुशियां छलक उठी। आवेदकों ने कहा कि हमें पूरी उम्मीद थी कि साइबर टीम मोबाइल जरूर तलाश कर हमें लौटा देगी। इस दौरान किसी का मोबाइल दो माह, तो किसी का एक से  डेढ़ वर्ष पूर्व गुम हुआ था। किसी का मोबाइल अनंत चतुर्थी पर झांकियों के दौरान, तो किसी का वैवाहिक या अन्य अवसरों पर गुम हुआ था।

साइबर टीम को 10 हजार का इनाम
एसपी ने साइबर टीम को 10 हजार रुपए के इनाम से पुरस्कृत करने की घोषणा की। कार्रवाई में  साइबर टीम प्रभारी रितेश खत्री, सहायक उप निरीक्षक संजय पाटीदार(सेंधवा शहर), प्रधान आरक्षक  योगेश पाटिल, आरक्षक  अरुण मुजाल्दा, विशाल दशोंधी, मडिया डावर, अर्जुन नरगावे, पवन प्रजापत  (पाटी), गुणीराम (राजपुर), दिलीप कन्नौज (सेंधवा ग्रामीण), ज्ञानेश्वर तायडे(सिलावद) और नीरज डोंगरे शामिल थे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *