Gadar 2: शूटिंग के दौरान हुआ गजब वाकया !

Gadar 2: शूटिंग के दौरान हुआ गजब वाकया !
 

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता सनी देओल इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म गदर 2 की वजह से काफी सुर्जिखियों में है।गदर 2 की शूटिंग के लिए उन्हें अलग-अलग लोकेशन पर जाना पड़ रहा है। आपको बता दें फिलहाल सनी देवल और उनकी टीम गदर 2 की शूटिंग के लिए महाराष्ट्र के अहमदनगर में मौजूद है।

सोसल मीडिया पर सनी देवल द्वारा एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है जिसमें आप देख पाएंगे की सनी देवल को एक बालगाड़ी वाला देखकर बेहद हैरान हो गया। सनी देओल द्वारा साझा किए गए वीडियो में आप देख पाएंगे की बैलगाड़ी पर सवार शख्स सनी देवल को देखकर हक्का बक्का हो जाता है। आपको बता दें की सनी देओल सोसल मीडिया पर काफी एक्टीव रहते हैं और अपने फैंस के लिए हमेशा पोस्ट शेयर करते रहते हैं।

बैलगाड़ी पर सवार इस शख्स की वीडियो को बॉलीवुड के मसहूर अभिनेता सनी देओल ने अपने ऑफिसियली इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया किया है। वीडियो में आप देख पाएंगे की बैलगाड़ी चलाते हुआ एक शख्स रोड पर गुजर रहा है। बैलगाड़ी वाले को देखकर सनी देओल उसको रोक देतें है। जब सनी देओल बैलगाड़ी वाले को रोकता है तो शख्स एक्टर सनी देओल को गौर से देखने लगता है। वीडियो में आगे आप देख पाएंगे की अभिनेता सनी देओल बैलगाड़ी पर सवार शख्स से मिलने के लिए उसके पास आते हैं और उससे हाथ मिलाकर उसका हाल चाल पुछने लगते है।

बैलगाड़ी वाला एक्टर सनी देओल को कुछ देर देखने के बाद कहता है आप सनी देओल की तरह लग रहें हैं। अभिनेता बैलगाड़ी वाले की बात सुनकर हंसने लगते हैं। और फिर कहते हैं मैं वही हूं। बॉलीवुड के महान अभिनेता सनी देओल की बात सुनकर बैलगाड़ी हक्का बक्का हो जाता है और कहता है, अरे बाप रे, आपकी अवाज भी सनी देओल की तरह है। उसके बाद बैलगाड़ी पर सवार शख्स कहता है की मैं आपका वीडियो फोन में देखता हूं और आपके पिताजी का भी वीडियो देखता हूं।

सनी देवल द्वारा शेयर किए गए वीडियो देखे

https://www.instagram.com/iamsunnydeol/?utm_source=ig_embed&ig_rid=7035c06d-74a1-460d-9623-8a26bdd0162c

एक्टर सनी देओल द्वार साझा किया गया वीडियो सोशल मीडिया पर खूब तेजी से वायरल हो रहा है। आपको बता दें की सनी देओल की फिल्म गदर 2 इस साल अगस्त में में रिलीज हो जाएगी।

From Around the web