देश
Etah Medical College News: सीनियर-जूनियर छात्रों में मारपीट, 2 घायल – पुलिस जांच में जुटी 🛑

Etah Medical College News – वीरांगना अवंतीबाई लोधी मेडिकल कॉलेज, एटा में सीनियर और जूनियर छात्रों के बीच मारपीट, दो घायल। प्राचार्य और पुलिस मौके पर पहुंचे, जांच जारी।मारपीट में सीनियर विंग के छात्र ऋषभ मोहन समेत दो छात्र घायल हो गए। घायल ऋषभ मोहन को खून से लथपथ हालत में मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी में भर्ती कराया गया।