धर्मं
Hanuman और शनि देव की चमत्कारी भेंट: क्यों शनिदेव हनुमान भक्तों को नहीं देते कष्ट?

Hanuman और शनि देव की लंका में हुई दिव्य भेंट की कथा, जानिए क्यों शनि देव हनुमान भक्तों को साढ़ेसाती और दशा का कष्ट नहीं देते। पढ़ें पूरी कथा। जब हनुमान जी लंका में माता सीता की खोज करते हुए अशोक वाटिका पहुंचे, उन्होंने वहां के वातावरण को भांप लिया। सीता माता से संवाद के बाद, हनुमान जी ने लंका को जलाकर दंड दिया और वहां से लौटने लगे। तभी उन्हें कहीं से एक करुण पुकार सुनाई दी।