खेल
India Women Hockey Team ने सिंगापुर को 12-0 से रौंदा, एशिया कप के सुपर-4 में जगह पक्की! नवनीत और मुमताज ने की हैट्रिक

भारतीय टीम India Women Hockey Team अब 10 सितंबर को सुपर-4 के मुकाबले में पूल-ए की दूसरे स्थान की टीम से भिड़ेगी। फैंस को भारतीय टीम के शानदार प्रदर्शन और आक्रामक खेल के लिए उत्साहित रहने की जरूरत है। नवनीत और मुमताज की गोलिंग क्षमता टीम को आगे बढ़ाने में अहम भूमिका निभाएगी।