ध्यान को लेकर हरदा जिले में खुलेंगे खिलता कमल ध्यान केंद्र.......

मेडिटेशन और योग के क्षेत्र में भी हरदा को नंबर वन बनाने का सपना संजोया कमल पटेल ने......
 

हरदा /भोपाल। मेडिटेशन यानि कि ध्यान, ध्यान को केंद्रित करने हेतु ध्यान केंद्र की आवश्यकता होती है। देश और मध्यप्रदेश सहित हरदा जिले में कमल खिला हुआ है। ऐसे में अब हरदा जिले में ध्यान को लेकर खिलता कमल ध्यान केंद्र खुलने जा रहे हैं। जिसमें लोगों के साथ स्वयं भाजपा के कमल मतलब  कृषि मंत्री कमल पटेल भी ध्यान करेंगे। मंत्री पटेल का कहना है कि हम कृषि के साथ खेलों में लगातार देश के मानचित्र पर हरदा का नाम रोशन कर रहे हैं।वैसे ही हम ध्यान के क्षेत्र में ध्यान लगाकर योग को साथ लेकर हर क्षेत्र में नंबर वन बनने का प्रयास करेंगे। हरदा सर्किट हाउस में राकेश पाण्डेय (ओशो राजा) को  कृषि मंत्री  कमल पटेल ने फूलों की माला पहनाकर सम्मानित किया। साथ ही पटेल ने जिले में खिलता कमल ध्यान केंद्र खोलने की  घोषणा भी की। ओशो दोहावली बनाने पर हरदा के ओशो राजा को हार्वर्ड वर्ल्ड रिकॉर्ड लंदन के द्वारा पुरुस्कृत किया गया और सर्टिफिकेट भी दिया गया।

From Around the web