पाली में निकला भव्य जवारा जुलूस, कलेक्टर ने की मां काली की पूर्जा अचना

पाली स्थित बिरासनी मंदिर शहडोल संभाग का सबसे प्रसिद्ध शक्तिपीठ है, जहां भव्य व ऐतिहासिक जवारा जुलूस निकाला जाता है. । नवरात्र में शक्ति की उपासना व साधना में लीन में श्रद्धालु माता-बहनें जब जवारा कलश सिर पर रखकर मातारानी के दरबार से निकलती हैं, तो मानो शहर की सड़कों पर हरियाली छा गई है। बिरसिंहपुर पाली स्थित मां विरासिनी के दरबार से भव्य जवारा जुलूस निकाला गया, जो विभिन्न मार्गो से होता हुआ स्थानीय तालाब मे पहुंचा जहां विधि विधान से जावारों कलशों का विसर्जन किया गया। सर्व प्रथम कलेक्टर डा कृष्ण देव त्रिपाठी , उनकी धर्म पत्नी प्रीति त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक प्रमोद सिन्हा ने मंदिर प्रांगण में मां काली की विधि विधान से पूजा अर्चना की, तत्पश्चात लगभग 14 हजार जवारा कलशों का जुलूस मंदिर प्रांगण से प्रारंभ हुआ, जो विभिन्न मार्गो से होकर गुजरा, तो मानों सड़कों पर हरियाली छा गई हो। जवारा जुलूस के दौरान जन जातीय कार्य मंत्री सुश्री मीना सिंह नगर पालिका अध्यक्ष शंकुतला प्रधान, दिलीप पाण्डेय, सरजू अग्रवाल, सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। यह जवारा जुलूस मंदिर प्रांगण से निकलकर प्रकाश चौराहे होते हुए सांई मंदिर, वापस थाना रोड होते हुए सगरा पहुंचा। इस ऐतिहासिक जवारा जुलूस को देखने जिले सहित अन्य जिलों से भी लोग देखने पहुंचे । प्रमुख मार्गो मे बनें घरों की छतों में भी श्रद्धालुओ की भीड़ दिखाई दी। जवारा विसर्जन के दौरान पुलिस बल तैनात रहा, जिससे किसी भी प्रकार की अनहोनी होने का समाचार प्रकाश में नही आया है।