आपूर्ति अधिकारी मिश्रा के अनुसार रविवार को छोड़कर पूरे सप्ताह 24 घंटे किसानों के द्वारा पंजीयन करवाया जा सकता हैं

आपूर्ति अधिकारी मिश्रा के अनुसार रविवार को छोड़कर पूरे सप्ताह 24 घंटे किसानों के द्वारा पंजीयन करवाया जा सकता हैं
 

समर्थन मूल्य पर उपज बेचने के लिए पंजीयन करवाने की प्रक्रिया शुरू हुए 15 दिन से अधिक समय बीत चुका हैं, किंतु इसके बावजूद किसानों की इस और रुचि नहीं है। प्रदेश सरकार द्वारा 28 फरवरी तक पंजीयन करवाने की तिथि नियत की हैं, ऐसे में महज पांच दिन अब पंजीयन के लिए शेष बचे है।

सरकारी आंकड़ों के अनुसार धार जिला किसानों के पंजीयन में प्रदेश में जरुर आठवे स्थान पर हैं, किंतु पिछले साल के आंकड़ों से तुलना की जाए तो गत वर्ष के मुकाबले अभी तक आधे ही किसानों ने पंजीयन करवाया है। अब पंजीयन की गति बढ़ाने के लिए विभाग द्वारा कलेक्टर प्रियंक मिश्रा के माध्यम से सभी अनुविभागीय अधिकारियों को एक पत्र लिखा गया हैं, जिसमें एसडीएम को निर्देशित किया गया कि वे अपने अधीनस्थ ग्रामों में डोंडी पिटवाकर किसानों को जागरूक करें। साथ ही ग्राम पंचायत, उचित मूल्य की दुकानों सहित पंजीयन केंद्र पर भी जानकारी साझा करें। इसके साथ ही गत वष पंजीकृत हुए किसानों को भी फोन कर सूचना दे।

दरअसल जिले में 2 लाख 98 हजार हेक्टेयर में गेहूं व 98 हजार हेक्टेयर में चना किसानों के द्वारा लगाया गया है। जिले में 109 किसान पंजीयन केंद्र बनाए गए है। साथ ही किसान स्वयं के मोबाइल से भी घर बैठे अपना पंजीयन कर सकता है। जनपद पंचायत, ग्राम पंचायत व तहसील कार्यालय पर भी पंजीयन की सुविधा किसानों के लिए रखी गई हैं, इसको लेकर बकायदा कर्मचारियों सहित अधिकारियों को भी ट्रेनिंग दी गई है। जिला आपूर्ति अधिकारी एसएन मिश्रा के बताया कि शासन के निर्देशानुसार किसानों के द्वारा पंजीयन करवाया जा रहा है। किसानों को असुविधा नहीं हो इसको लेकर विशेष ध्यान रखा जा रहा है।

अब एसएमएस की प्रक्रिया को बंद करते हुए किसान अब सीधे केंद्र पर जाकर उपज बेच सकेंगे। उपज बेचने के लिए किसान पोर्टल पर उपार्जन केंद्र, तिथि और टाईम स्लॉट खुद चयन कर सकेंगे।

अधिकारी मिश्रा के अनुसार गत वर्ष 41 हजार 712 किसानों ने पंजीयन कराया था, इसमें से 7043 किसानों ने 10 मई तक शासन को 70 हजार मैट्रिक टन गेंहू बेचा था। इस साल भी इतनी ही उपज की आवक होने की संभावना को देखते हुए भंडारण की क्षमता को बढ़ाया गया है। विभागीय आंकड़ों के अनुसार कुल पंजीयन 17 हजार 361 हुआ हैं, जिसमें गेंहू के लिए 16 हजार 592 व चने के लिए 1617 किसान पंजीयन करवा चुके है।

दिन में सर्वेर पर लोग, किसानों को सलाह

आपूर्ति अधिकारी मिश्रा के अनुसार रविवार को छोड़कर पूरे सप्ताह 24 घंटे किसानों के द्वारा पंजीयन करवाया जा सकता हैं, दोपहर के समय किसानों के केंद्रों पर पहुंचने से सॉफटवेयर पर लोड अधिक हो जाता हैं। ऐसे में किसानों को सलाह दी जा रही हैं, कि सुबह व शाम के समय भी अपने मोबाइल सहित समीप के केंद्र पर पहुंचकर भी पंजीयन करवा सकते है।

इस बार किसान अपनी पसंद से उपज बेचने के लिए केंद्र भी चुन सकेंगे। वहीं उपज बेचने के लिए एसएमएस की अनिवार्यता को भी समाप्त किया जा चुका है। अधिकारियों की मार्च माह के अंतिम सप्ताह में इस मर्तबा खरीदी शुरु होगी, इसको लेकर पंजीयन 28 फरवरी तक जारी रहेगा।

From Around the web