परमहंसी गंगाआश्रम झौतेश्वर में मनाई गई आदि शंकराचार्य जी की जयंती एवं महा रुद्राभिषेक संपन्न हुआ

मध्यप्रदेश:- जिला नरसिंहपुर के परमहंसी गंगा आश्रम झौतेश्वर में ज्योतिष पीठ एवं द्वारका पीठ के शंकराचार्य जी के प्रतिनिधि एवं अमरकंटक धाम अग्नि अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर जी के साथ द्वारका शारदा पीठ से आये ब्रह्मचारी नारायणा नंद जी एव 11 ग्राम वैदिक ब्राह्मणों द्वारा और 108 जगद्गुरु क्लब के छात्रों के द्वारा महा रुद्राभिषेक का कार्यक्रम हर्षोल्लास से संपन्न हुआ झौतेश्वर आश्रम में मनाई गई आदि शंकराचार्य जी की जयंती 2500 सो वर्ष पूर्व हुआ था आदि गुरु शंकराचार्य का जन्म केरल के कॉलरी नामक ग्राम में हिंदू मान्यताओं के अनुसार आदि गुरु शंकराचार्य के जन्म दिवस को आदि शंकराचार्य जयंती के रूप में मनाया जाता है। गुरु शंकराचार्य भारतीय गुरु और आद्य शंकराचार्य को भगवान शिव अवतार के रूप मे माना जाता है आदि गुरु शंकराचार्य ने अद्वैत वेदांत के दर्शन का विस्तार किया। उन्होंने उपनिषदों, भगवद गीता और ब्रह्मसूत्रों के प्राथमिक सिद्धांतों जैसे हिंदू धर्मग्रंथों की व्याख्या एवं पुनर्व्याख्या की उन्होंने हिंदू धर्म को पुनर्जीवित करने के लिए भारत के चारों कोनों में चार मठों की स्थापना की जो आज भी हिंदू धर्म के सबसे पवित्र एवं प्रामाणिक संस्थान माने जाते हैं, जिनका नाम क्रमशः
ज्योतिर्मठ, बद्रीनाथ वेदान्त ज्ञानमठ अथवा श्रृंगेरी पीठ शारदा मठ, द्वारिका गोवर्धन मठ, जगन्नाथ धाम
साथी सभी आश्रम परिवार के गुरु भक्तों ने आकर धर्म लाभ लिया पूजन ज्योतिष पीठ पंडित रवि शंकर शास्त्री एवं राजेंद्र शास्त्री सुंदर पांडे आश्रम के व्यवस्थापक आनंद तिवारी शारदानंद द्विवेदी अरविंद मिश्रा अंकित अवस्थी ऋतुराज तिवारी जागेश्वर तिवारी मुकेश पाठक हीरालाल द्विवेदी सुनील शर्मा आदि सभी भक्तगण मौजूद रहे। गुरु मंदिर परमहंसी गंगा आश्रम झौतेश्वर श्रीधाम मे हर्षोल्लास से मनाया गया भगवान आदि गुरु शंकराचार्य जी महाराज का जन्मोत्सव।