विधानसभा चुनाव को लेकर छत्तीसगढ़ की सभी प्रमुख पार्टी जनता को साधने में जुटी हुई है।

छत्तीसगढ़ में इसी साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। विधानसभा चुनाव को लेकर छत्तीसगढ़ की सभी प्रमुख पार्टी जनता को साधने में जुटी हुई है। इसी बीच चुनाव के मद्देनजर एक ओर जहां दावेदारी पेश की जा रही है। वहीं दूसरी ओर पार्टी में शामिल होने का सिलसिला भी जारी है। इसी बीच आज मंगलवार को सतनामी समाज के धर्मगुरु गुरु बालदास साहेब व उनके पुत्र गुरु खुशवंत दास साहेब भाजपा में शामिल हो गए हैं। इन दोनों ने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण कर ली है। चुनाव से पहले सतनामी समाज के धर्मगुरु का बीजेपी में शामिल होना पार्टी के लिए अहम साबित हो सकता है।
बता दें कि बीजेपी के प्रदेश प्रभारी ओम प्रकाश माथुर, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष अरुण साव जी, डॉ. रमन सिंह, सांसद सुनील सोनी, बृजमोहन अग्रवाल, धरम लाल कौशिक, शिवरतन शर्मा, विजय शर्मा, नवीन मार्कण्डेय, 'टंकराम वर्मा, की उपस्थिति में कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में हजारों सदस्यों के साथ इन्होंने भाजपा में प्रवेश किया।
पूर्व सीएम डा. रमन सिंह ने एक्सपोस्ट पर किया ट्वीट
पूर्व सीएम डा. रमन सिंह ने एक्सपोस्ट पर ट्वीट कर कहा कि बाबा गुरु घासीदास की जय। सतनामी समाज के गुरु बालदास जी का छत्तीसगढ़ बीजेपी में स्वागत है। वहीं छत्तीसगढ़ कांग्रेस में तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेसी कुशासन का काला अध्याय अब संतों के संग, सज्जनों के मार्गदर्शन और युवाओं की ऊर्जा से समाप्त होगा। इस सरकार ने बाबा घासीदास जी की जितनी अवहेलना की है, उसका पूरा हिसाब किया जायेगा।