बुरहानपुर में कृषक पुरस्कार हेतु आवेदन 15 सितम्बर, 2023 तक आमंत्रित

इंदौर संभाग के बुरहानपुर जिले में कृषक पुरस्कार हेतु आवेदन पत्र 15 सितंबर, 2023 तक आमंत्रित किये गये है। सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन आत्मा योजनान्तर्गत मूल्यांकन वर्ष 2022-23 में कृषकों द्वारा अपनायी गई गतिविधियों के आधार पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले कृषक एवं कृषक समूहों द्वारा अपनाई गई कृषि तकनीक, उपज, उत्पादकता के आधार पर किसानों को पुरस्कृत किया जायेगा। किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग उपसंचालक श्री एम.एस.देवके ने जानकारी देते हुए बताया कि, कृषकों द्वारा अलग-अलग श्रेणी में जैसे कृषि, उद्यानिकी, पशुपालन, मत्स्य पालन, कृषि अभियांत्रिकी श्रेणियों में कृषक एवं कृषक समूहों द्वारा आवेदन किया जा सकता है, जिसमें प्रत्येक श्रेणी में जिला स्तर पर 25-25 हजार रूपये विकास खण्ड स्तर पर 10-10 हजार रूपये तथा जिला स्तर पर कृषक समूहों को 20-20 हजार रूपये का पुरस्कार दिया जायेगा। आवेदन पत्र हेतु कार्यालय परियोजना संचालक आत्मा, किसान कल्याण तथा कृषि विकास जिला बुरहानपुर, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी विकासखण्ड बुरहानपुर एवं खकनार कार्यालय में सम्पर्क किया जा सकता है।