सीएम के कहने पर कलेक्टर ने राहुल को प्रदान की 10 हजार रुपये की मदद

खरगोन 11 सितंबर 23/मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान शनिवार को सनावद की कृषि उपज मंडी में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल हुए थे। इस दौरान उन्हें कई लोगांे द्वारा आवेदन भी दिए गए और कुछ को सीएम ने अपनी आंखों देखी स्थिति पर भी मदद करने के निर्देश दिए हैं। इस दौरान सनावद में मंच से सम्बोधित करते हुए सीएम श्री चौहान की नजरें दोनों हाथों से दिव्यांग रामदास बर्डे पर जा टिकी थी। कार्यक्रम के बाद इंदौर रवानगी के समय उन्होंने कलेक्टर श्री शिवराज सिंह वर्मा को ढूंढकर उसकी मदद करने को कहा। टीएल बैठक में कलेक्टर श्री वर्मा ने बड़वाह एसडीएम से उस व्यक्ति के बारें पूछा तथा उसकी तलाश कर संपर्क करने के निर्देश दिए। एसडीएम बड़वाह श्री प्रवीण सोनी ने कहा कि दिव्यांग को ऑफिस बुलाया है। जो भी मदद होगी करेंगे। दाबड़ पंचायत में जामनिया के रामदास बर्डे के परिवार में 5 सदस्य है। उन्हें अभी राशन मिल रहा है। जब उनसे मदद के सम्बंध में जाना गया तो बताया कि घर परिवार चलाने के लिए किराना दुकान खोलना चाहते है। एसडीएम द्वारा मदद के लिए कार्यवाही की जाएगी। कलेक्टर श्री वर्मा ने रामदास को पहले 5 हजार रुपये की आर्थिक सहायता रेडक्रॉस के माध्यम से कर चुके है।
इधर राहुल ने पायी मदद
भीकनगांव में सतवाड़ा के राहुल राठौर ने सीएम श्री चौहान को मदद के लिए एक आवेदन दिया था। उस आवेदन पर स्वयं सीएम ने संज्ञान लेते हुए कलेक्टर श्री वर्मा को मदद के लिए कहा राहुल और उनकी पत्नी दोनों दिव्यांग है। प्रारम्भिक तौर पर कुछ आर्थिक मदद करे। आगे इनके लिए क्या हो सकता है ? इस पर भी कुछ विचार करें। कलेक्टर श्री वर्मा ने सोमवार को राहुल को 10 हजार रुपये की आर्थिक सहायता रेडक्रॉस के माध्यम से दी।