प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण से लाभान्वित हुए हितग्राही जनपद केसला के ग्राम घोघरा रैयत निवासी श्री कृष्ण ने बताया

प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण से लाभान्वित हुए हितग्राही जनपद केसला के ग्राम घोघरा रैयत निवासी श्री कृष्ण ने बताया
 
प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण से लाभान्वित हुए हितग्राही जनपद केसला के ग्राम घोघरा रैयत निवासी श्री कृष्ण ने बताया

प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत निर्मित आवासों का गृह प्रवेश कार्यक्रम 24 अप्रैल को जिले के सभी विकासखंडों में आयोजित किया जाएगा। जिले में 5133 नवनिर्मित आवासों में हितग्राहियों ने गृह प्रवेश किया। गृह प्रवेश का राज्य स्तरीय कार्यक्रम रीवा जिले में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के मुख्य आतिथ्य एवं मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। राज्य स्तरीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण जिला मुख्यालय सहित सभी जनपद एवं ग्राम पंचायतों में दिखाया गया। साथ ही दूरदर्शन, फेसबुक, यूट्यूब, वेबकास्ट लिंक द्वारा भी प्रसारित होगा।

      नर्मदापुरम जनपद में विकासखंड स्तरीय कार्यक्रम ग्राम मेहरागांव में आयोजित किया गया। विधायक नर्मदापुरम डॉ सीतासरन शर्मा , जनपद अध्यक्ष श्री भूपेंद्र चौकसे, जिला पंचायत सीईओ श्री एस एस रावत, जनपद सीईओ श्री हेमंत सूत्राकार कार्यक्रम में शामिल हुए। कार्यक्रम स्थल पर अन्य जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक तथा वरिष्ठजन भी उपस्थित रहें। उपस्थित अतिथियों द्वारा हितग्राहियों को गृह प्रवेश कराया गया।

      जिला पंचायत सीईओ श्री रावत ने बताया कि 22 अक्टूबर 2022 के बाद नवनिर्मित आवास जिनमें विकासखंड माखननगर में 1100, बनखेड़ी में 960, नर्मदापुरम में 503, केसला में 670, पिपरिया में 840, सिवनीमालवा में 470 एवं सोहागपुर में 590 इस प्रकार जिले के सभी विकासखंडों में कुल 5133 नवनिर्मित आवासों में हितग्राहियों ने गृह प्रवेश किया।

      प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण से लाभान्वित हुए हितग्राही जनपद केसला के ग्राम घोघरा रैयत निवासी श्री कृष्ण ने बताया कि पहले वे अपने परिवार के साथ कच्चे मकान में रहते थे। उनका सपना था कि वे भी स्वयं का पक्का मकान बनाएंगे। उनका यह सपना प्रधानमंत्री आवास योजना से साकार हो पाया हैं। जनपद नर्मदापुरम के ग्राम जासलपुर निवासी मालती विश्वकर्मा ने बताया कि पहले कच्चा मकान होने से बरसात के दिनों में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था। नाले का पानी घर में घुस आता था। प्रधानमंत्री आवास योजना से उनके पक्के मकान का सपना साकार हुआ है, जिससे मैं और मेरा परिवार बहुत खुश है। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पक्का मकान का सपना पूरा होने पर लाभान्वित हितग्राहियों ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को हृदय से धन्यवाद ज्ञापित किया।

From Around the web