आनंदम सीनियर सिटीज़न सेंटर में अप्रैल में जन्मे सदस्यों का जन्मदिन हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

इंदौर की जानी-मानी समाजसेवी संस्था, आनंदम सीनियर सिटीज़न सेंटर में अप्रैल में जन्मे सदस्यों का जन्मदिन हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। श्रीमती त्रिवेणी पौराणिक (प्रसिद्ध न्यूरोलॉजिस्ट डॉ. अपूर्व पौराणिक की माता) आनंदम के सबसे वरिष्ठ सदस्यों में से एक हैं। इस माह 90 वर्ष की आयु प्राप्त करने पर, उन्हें शॉल, श्रीफल एवं तुलसी माला से सम्मानित किया गया। साथ ही, आनंदम में शामिल हुए नए सदस्यों का स्वागत और अभिनंदन किया गया। वहीं, समाजसेवी संस्था, बीइंग रेस्पॉन्सिबल की अध्यक्षा सुरभि चौरसिया और सचिव रोहित ढोलिया द्वारा कार्यक्रम में मौजूद सभी सदस्यों को गर्मी में बेज़ुबान पक्षियों को प्यास से राहत देने के उद्देश्य से मिट्टी के सकोरे और ज्वार-बाजरे के दाने का निःशुल्क वितरण किया गया।
इस समारोह में आनन्दम द्वारा समाज सेवा के एक नए प्रकल्प 'स्वास्थ्य सुरक्षा' का शुभारम्भ किया गया। इसके माध्यम से आनन्दम आर्थिक रूप से पिछड़ी एवं आदिवासी वर्ग की 10 से 15 वर्ष की बालिकाओं को सर्वाइकल कैंसर से सुरक्षा प्रदान करने हेतु निःशुल्क वैक्सीनेशन कार्यक्रम की शुरुआत करने जा रहा है। प्रति वैक्सीन की कीमत ₹ 1600 होगी, जो आनन्दम द्वारा वहन की जाएगी।
इस स्वास्थ्य सुरक्षा कार्यक्रम को लॉन्च करते हुए आनन्दम के अध्यक्ष श्री नरेंद्र सिंह और सचिव श्री एस बी खंडेलवाल ने सर्वाइकल कैंसर वैक्सीनेशन की आवश्यकता पर प्रकाश डाला एवं डॉक्टर निशीकांत कोचकर, जो इस कार्यक्रम के संयोजक हैं, के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस कार्यक्रम का संचालन इंदौर की जानी-मानी महिला चिकित्सक डॉक्टर रुमा शुक्ला करेंगी। हर्ष का विषय है कि इस सेवा कार्य में डॉक्टर रूमा शुक्ला अपनी सेवाएँ निःशुल्क प्रदान करेंगी।
गौरतलब है कि कार्यक्रम की शुरुआत में 20 बालिकाओं का चयन किया गया है, जिन्हें आगामी सप्ताह में वैक्सीन लगाई जाएँगी। निकट भविष्य में वैक्सीनेशन कार्यक्रम को और अधिक गति प्रदान करने के लिए विशेष प्रयास किए जाएँगे। इस वैक्सीनेशन कार्यक्रम को श्री निर्भय वैद्य परिवार द्वारा मुख्य आर्थिक संबल प्रदान किया जा रहा है। फिर भी इस स्वास्थ्य सुरक्षा कार्यक्रम की महत्ता और विस्तार की संभावनाओं के मद्देनज़र अधिकाधिक दान दाताओं से सहयोग अपेक्षित है। कार्यक्रम में आनन्दम के वरिष्ठ सदस्य एवं सेवाभावी दान दाता श्री सुरेंद्र कुमार जैन द्वारा 5 वैक्सीन प्रायोजित करने का वचन दिया गया है।