मतदाता जागरूकता अभियान के तहत विकासखण्ड स्तरीय पोस्टर एवं स्लोगन प्रतियोगिता आयोजित
मतदाता जागरूकता अभियान के तहत विकासखण्ड स्तरीय पोस्टर एवं स्लोगन प्रतियोगिता आयोजित
Sep 2, 2023, 17:00 IST

जिलेभर में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत स्वीप गतिविधियां आयोजित की जा रही है। स्वीप गतिविधियों के तहत सभी विकासखण्डों में विकासखण्ड स्तरीय पोस्टर एवं स्लोगन प्रतियोगिता आयोजित की गई। सीहो विकासखण्ड में यह प्रतियोगिता शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में आयोति की गई। इस दौरान छात्र-छात्राओं द्वारा स्लोगन तथा पोस्टर के माध्यम से मतदान के लिए जन जागरूकता का संदेश दिया गया। छात्र-छात्राओं द्वारा "कर्तव्य से कोई न रूठे, किसी का वोट न छूटे", "अपना फर्ज निभाना है वोट डालने जाना है", जैसे स्लोगन के माध्यम से मतदाताओं को अधिक से अधिक मतदान के लिए प्रेरित किया गया। विकासखंड स्तर पर चयनित इस प्रतियोगिता के प्रतिभागी 4 सितंबर को शासकीय आवासीय खेल को संस्थान में आयोजित जिला स्तरीय प्रतियोगिता में सहभागिता करेंगे।