मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज नागपुर पहुंचकर आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत से भी मुलाकात की है।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज नागपुर पहुंचकर आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत से भी मुलाकात की है।
 

मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक सरगर्मियां बढ़ गई है। कांग्रेस और बीजेपी दोनों सभी को साधने में जुटी हुई है। भाजपा मध्यप्रदेश में विकास यात्रा निकाली जा रही है। जिससे लोगों का भी काफी समर्थन मिल रहा है, आए दिन CM शिवराज प्रदेश की जनता के लिए एक के बाद एक बड़े ऐलान कर रहे हैं।

इस बीच खबर आई है कि, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सभी मंत्रियों को भोपाल तलब किया है। बताया जा रहा है कि, सभी मंत्रियों को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 19 फरवरी को भोपाल में रहने के निर्देश दिए हैं। जानकारी के मुताबिक, सभी मंत्री सुबह 9:00 से रात के 9:00 बजे तक भोपाल में ही रहेंगे।

हालांकि मंत्रियों के साथ कहां पर मीटिंग होने वाली है इसको लेकर कोई भी जानकारी अभी तक सामने नहीं आ पाई है। जानकारी के लिए आपको बता दे कि, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज नागपुर पहुंचकर आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत से भी मुलाकात की है।

From Around the web