एनटीपीसी गाडरवारा द्वारा 14 शासकीय स्कूलों को कम्प्यूटर प्रदान किये गये

एनटीपीसी गाडरवारा के पुनर्वास एवं पुनर्स्थापना- आरएंडआर विभाग द्वारा ब्लॉक चांवरपाठा एवं सांईखेड़ा में पाइप लाइन निर्माण के लिए 16 प्रभावित ग्रामों के 14 शासकीय माध्यमिक और हाई स्कूलों में कंप्यूटरों का वितरण समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में कुल 28 कंप्यूटरों का वितरण किया गया, जिसमें प्रत्येक स्कूल में 2 कम्प्यूटर प्रदान किए गए हैं।
इस प्रोजेक्ट के माध्यम से शिक्षा के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण साझा कार्यक्रम को सफलतापूर्वक पूरा किया गया। इस सामुदायिक विकास के लिए आयोजित कार्यक्रम के तहत एनटीपीसी गाडरवारा ने प्रभावित क्षेत्र के सरकारी स्कूलों को आधुनिक प्रौद्योगिकी के साथ संबलित करने का प्रयास किया है, ताकि गाँव के छात्र- छात्राओं के लिए एक बेहतर भविष्य की ओर प्रयास किया जा सके। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री कमलेश सोनी ने कहा कि एनटीपीसी प्रत्येक स्कूल के शिक्षकों एवं विद्यार्थियों के लिए तीन महीने का कम्प्यूटर प्रशिक्षण आयोजित करेगा।
कार्यक्रम में मुख्य महाप्रबंधक गाडरवारा एवं एनटीपीसी के वरिष्ठ अधिकारीगण श्री प्रोबल मंडल, महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण), श्री प्रसंता कुमार जेना, महाप्रबंधन प्रचालन (मुख्य संयंत्र), श्री राजीव कुमार सिन्हा, महाप्रबंधक (अनुरक्षण) और श्री श्याम कुमार दगानी, अपर महाप्रबंधक (मानव संसाधन) मौजूद थे। कार्यक्रम में शासकीय स्कूलों के हेडमास्टर एवं शिक्षक और एनटीपीसी के आरए एंड आर विभाग के अन्य अधिकारीगण भी मौजूद थे।